schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल द्वारा कोरोना के Omicron Variant के मद्देनजर स्कूलों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ संचालित करने के साथ ही शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ना होने का आदेश पारित किया गया है.
कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि के बाद भारत में भी लोगों के मन में लॉकडाउन (Lockdown), टीकाकरण (Vaccination) इत्यादि को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है.
Omicron Variant के बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker की यह रिपोर्ट पढ़ें.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. मैसेज को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल द्वारा कोरोना के Omicron Variant के मद्देनजर स्कूलों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ संचालित करने के साथ ही शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ना होने का आदेश पारित किया गया है.
सोशल मीडिया तथा WhatsApp पर वायरल हुआ सन्देश कुछ इस प्रकार है।
‘ब्रेकिंग- कोविड के नए वेरियंट के कारण आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद।’
वायरल दावे की पड़ताल के लिए कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (+919999499044) पर अनुरोध भेजा था. इसके साथ ही Crowdtangle नामक टूल की सहायता से किये गए विश्लेषण के अनुसार, वायरल दावे को लेकर पिछले 24 घंटों में कुल 98 पोस्ट्स शेयर किये गए हैं, जिन्हे कुल 613 इंटरैक्शंस प्राप्त हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल द्वारा कोरोना के Omicron Variant के मद्देनजर स्कूलों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ संचालित करने के साथ ही शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ना होने का आदेश पारित करने के नाम पर, शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ऐसी विश्वसनीय जानकारी नही प्राप्त हुई जिससे वायरल मैसेज में किये गए दावों की पुष्टि हो सके.
Omicron Variant के मद्देनजर किसी आधिकारिक जानकारी की तलाश में हमने छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री कार्यालय, शिक्षा विभाग तथा जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट्स को खंगाला, पर हमें इनमे से किसी भी वेबसाइट पर वायरल मैसेज में किये गए दावों से संबंधित कोई आदेश या एडवाइजरी प्राप्त नहीं हुई.
ट्विटर तथा फेसबुक पर छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न पेजों को खंगालने पर हमें छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल दावे को गलत बताते हुए जानकारी दी गई है, “यह समाचार छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग अथवा किसी भी शासकीय प्राधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया है। यह कपोल कल्पित है। इसका प्रचार-प्रसार अनधिकृत तथा अफ़वाह फैलाने की तरह माना जाएगा। कृपया सावधानी बरतें।”
हमने छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग से संपर्क साधा, जहां वायरल दावे को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए मुख्यमंत्री या कैबिनेट द्वारा ऐसे किसी आदेश के पारित ना होने की जानकारी दी गई.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल द्वारा कोरोना के Omicron Variant के मद्देनजर स्कूलों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ संचालित करने के साथ ही शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ना होने का आदेश पारित करने के नाम पर, शेयर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है.
Tweet by Jansampark CG: https://twitter.com/DPRChhattisgarh/status/1466427191164608514
Jansampark Department, Government of Chhattisgarh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 24, 2024
Arjun Deodia
January 3, 2023
Prashant Sharma
December 24, 2022
|