schema:text
| - नेताओं और एंकरों के कई सारे वीडियो क्लिप्स से बनाया गया एक बड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. वे एक ऐसी दवा का समर्थन करते दिख रहे हैं, जो कथित तौर पर डायबिटीज (Diabetes) का इलाज करती है.
आइए एक-एक करके इन वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
वीडियो 1:
इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद को संबोधित करते हुए दिखाया गया है, लेकिन बैकग्राउंड में चल रहे ऑडियो में बताया जा रहा है कि इन विशेष दवाओं ने उनकी डायबिटीज को कैसे ठीक किया.
लेकिन यह एक डीपफेक है!
हमने गूगल पर वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स के साथ-साथ राष्ट्रपति और संसद से जुड़े कुछ कीवर्ड पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हम संसज टीवी के YouTube चैनल पर मूल वीडियो तक पहुंच गए, जहां इसे 27 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था.
वीडियो राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का है. अपने भाषण में उन्होंने मधुमेह के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.
वीडियो 2, 3 और 4:
आगे बढ़ते हुए, उसी वीडियो में दूसरी क्लिप में न्यूज चैनलआजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप को डायबिटीज की इन्हीं दवाओं पर बात करते दिखाया गया है.
वीडियो में एंकर डॉ अभिनाश मिश्रा का जिक्र करती दिख रही हैं, जिन्होंने इन दवाओं का आविष्कार किया है. ये वीडियो क्लिप एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग इंटरव्यू के बीच में कट जाती है.
फिर से डीपफेक!
हमने आजतक के चैनल पर एक वीडियो की तलाश की जिसमें एंकर वायरल वीडियो से मिलते - जुलते कपड़ों में दिख रही हों.
चैनल पर एक वीडियो मिला और यह बुलेटिन 27 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था जहां अंजना फिल्म 12th FAIL के कलाकारों का इंटरव्यू ले रही थीं. इस पूरे इंटरव्यू में उन्होंने डायबिटीज के बारे में कहीं भी जिक्र नहीं किया है.
बाकी दो वीडियो हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. अतुल गवांडे को दिखाते हैं. हमें गूगल पर वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये दोनों वीडियो मिले.
वीडियो में से एक 2 मार्च 2021 को अपलोड हुए CNBC के इंटरव्यू से लिया गया था. अन्य वीडियो बीबीसी रेडियो की तरफ से 1 दिसंबर 2014 को शेयर किया गया था।
किसी भी वीडियो में जॉ. अतुल गवांडे डायबिटीज का उसकी दवा के बारे में बात करते नहीं दिख रहे.
वीडियो 5:
इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आजतक के दो एंकरों के साथ एक इंटरव्यू में दिखाया गया है, जहां वह डायबिटीज से जुड़ी उन्हीं दवाओं का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो भी असली नहीं!
हमने 'CM Yogi, Aaj Tak interview' जैसे कीवर्ड जब गूगल पर सर्च किए, तो 16 जनवरी 2024 को चैनल पर अपलोड किया गया ये वीडियो मिला.
इस वीडियो में एंकर श्वेता सिंह और अंजना ओम कश्यप सीएम योगी से अयोध्या के नए राम मंदिर और उसके प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में पूछ रहे थे.
इंटरव्यू में किसी ने भी मधुमेह के इलाज के बारे में बात नहीं की, जैसा कि दावा किया गया है.
वीडियो 6:
कीवर्ड सर्च करने पर हमें डायबिटीज पर चर्चा करते हुए आजतक की एंकर का ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला.
हमने वीडियो में कुछ विसंगतियों पर भी ध्यान दिया. जैसे कि एंकर की गतिविधियों और ऑडियो के बीच लिप - सिंक पर ध्यान देने ही समझ आ रहा है कि वीडियो में ऑडियो अलग से जोड़ा गया.
AI डिटेक्शन टूल True Media ने भी निष्कर्ष निकाला कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
डिटेक्शन टूल ने बताया कि वीडियो में एंकर के चेहरे वाले हिस्से में छेड़छाड़ हुई है.
वहीं ऑडियो वाले हिस्से में 81% छेड़छाड़ की गई है.
निष्कर्ष : नेता, न्यूज एंकरों के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि इन सबने डायबिटीज की दवा का प्रचार किया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
|