Fact Check : जलती हुई इमारतों की AI निर्मित तस्वीर लॉस एंजेल्स में लगी आग से जोड़कर वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर असली मंजर नहीं है। इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाया गया है। एआई निर्मित तस्वीर को लॉस एंजेल्स में लगी आग से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 16, 2025 at 01:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिका के लॉस एंजेल्स में लगी भयानक आग की चपेट में जान और माल का भारी नुकसान हो चुका है। इसी बीच इस मामले से जुड़ी कई पोस्ट सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में एक तस्वीर बेहद तेजी से वायरल हो रही है। वायरल की जा रही इस फोटो में ऊंची इमारतों को आग की चपेट में देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह भयानक तस्वीर लॉस एंजेल्स की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर असली घटना की नहीं है। इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से बनाया गया है। एआई निर्मित तस्वीर को लॉस एंजेल्स में लगी आग से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Aamir trt’ ने 11 जनवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “पहले लगा गाजा है फिर लगा अमेरिका है। गाजा को आग में झोंकने की धमकी देने वाले आज खुद अपनी ही आग में जल रहे हैं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा। तस्वीर हमें अवास्तविक नजर आई। इससे हमें इस फोटो के एआई से बने होने का अंदेशा हुआ।
इसी बुनियाद पर हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स से सर्च किया। हमने हाइव मॉडरेशन पर इस तस्वीर को अपलोड किया।। इस टूल ने फोटो के 98.7 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
हमने एक अन्य टूल एआई साइट इंजन के जरिए फोटो को सर्च किया। टूल ने फोटो को 99 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई।
पुष्टि के लिए हमने एआई एक्सपर्ट भार्गव वलेरा से संपर्क किया और वायरल तस्वीर को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि ऐसी तस्वीरों को एआई टूल की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है।
बीबीसी की 15 जनवरी 2025 की खबर के अनुसार, लॉस एंजेल्स के जंगल में लगी आग से अब तक 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि तकरीबन एक लाख लोगों को निकाला गया। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
अब बारी थी इस पोस्ट को शेयर करने वाले पेज ‘Aamir trt’ के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। हमने पाया कि इस पेज को तकरीबन तीन लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर असली घटना की नहीं है। इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से बनाया गया है। एआई निर्मित तस्वीर को लॉस एंजेल्स में लगी आग से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : यह भयानक तस्वीर लॉस एंजेल्स की है।
- Claimed By : FB User- Aamir trt
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...