schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर एक लड़की को धमकाता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो को लोग ‘लव जिहाद’ का मामला बताकर शेयर कर रहे हैं।
कई ट्विटर यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर कर इस मामले में ‘लव जिहाद’ का एंगल होने का दावा किया है।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
कई फेसबुक यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर कर इस मामले में ‘लव जिहाद’ का एंगल होने का दावा किया है।
देश के विभिन्न हिस्सों से कथित तौर पर ‘लव-जिहाद’ के कई मामले सामने आते ही रहते हैं। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम व्यक्ति आठ साल तक हिंदू नाम रखकर सिख महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहा। सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा लव जिहाद को लेकर कई बार ऐसे मामले भी सामने आए जो हमारी पड़ताल में फर्जी साबित हुए, जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। वीडियो में एक बोर्ड नज़र आया जिस पर ‘VM02 Cafe’ लिखा हुआ था, बोर्ड पर दुकान का फोन नंबर भी लिखा हुआ है। हमने उस नंबर पर फोन किया। VM02 Cafe की संचालिका योगिता ने हमें बताया, “ये वीडियो इंदौर के जगजीवन रामनगर का है और तीन-चार दिन पुराना है। वीडियो में नज़र आ रही लड़की की किसी दोस्त ने ही ये वीडियो बनाया था। हाथ में चाकू लिए नज़र आ रहे लड़के का नाम शानू है। शिकायत दर्ज किए जाने पर पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में कोई ‘लव-जिहाद’ जैसा एंगल नहीं है।”
इसके बाद हमने ‘इंदौर जगजीवन चाकू युवती ’ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें News18 द्वारा 27 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला इंदौर के जगजीवन राम नगर का है, जहां पीयूष ऊर्फ शानू नामक व्यक्ति एक लड़की से शादी करना चाहता था और उसपर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन उस लड़की ने मना कर दिया। जिसके बाद युवक ने चाकू लेकर उस लड़की को धमकाना शुरू किया।
बतौर रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उस व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उस लड़की ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है, पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले दर्ज किया है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने इंदौर के एमआईजी थाने में संपर्क किया। वहां के हेड कांस्टेबल गोपाल ने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ‘लव जिहाद का कोई एंगल नहीं है। ये प्रेम-प्रसंग का मामला है। वीडियो में चाकू हाथ में लिए नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम पीयूष सिंह रावत है और उसकी उम्र 27 साल है। हमने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। उसके खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज था, जिसमें अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। अब वो व्यक्ति एक अन्य मामले में जेल में बंद है। वीडियो में नज़र आ रही महिला ने शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि एक व्यक्ति द्वारा चाकू लेकर एक लड़की को धमकाने का वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो इंदौर का है और इस मामले में ‘लव जिहाद’ या कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो में नज़र आ रहे सभी लोग एक ही समुदाय के हैं।
Our Sources
Report Published by News18 on July 27, 2022
Telephonic Conversation with VM02 Cafe Shop Owner Yogita
Telephonic Conversation with Indore MIG Police station Head Constable Gopal
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 11, 2025
Runjay Kumar
July 18, 2024
Runjay Kumar
June 21, 2024
|