About: http://data.cimple.eu/claim-review/55b07023e7f07a77aa8e4c62b0a0283aaf8892b55212423008cd3e18     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • क्लेम इटली में कोरोना पीड़ित लोगों ने पैसों को सड़क पर फेंका। कोरोना महामारी से बुरी तरह त्रस्त इटली में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच सड़क किनारे रुपये की शक्ल में कुछ कागज के टुकड़ों के साथ एक दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिंदगी की जंग हार चुके इटली के लोगों का अब रुपयों से मोह भंग हो गया है। लोग अपने घरों से पैसे सड़कों पर फेंक रहे हैं। फैक्ट चेक: चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने समूचे विश्व में अपनी जड़ें जमा ली हैं। एक तरफ जहां अमेरिका सहित यूरोपीय देश इसकी जद में हैं तो वहीं पड़ोसी मुल्क भारत और पाकिस्तान पर भी इसकी जबरदस्त मार पड़ी है। भारत में लॉकडाउन की वजह से शहर के शहर सुनसान हैं तो वहीं जिंदगी की रफ़्तार मानों थम सी गई है। लेकिन संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है। दुनिया के कई मुल्कों में देशबन्दी के बावजूद कोरोना का ख़तरा कम नहीं हुआ है। इटली में बुहान के बाद शुरुआती दिनों में सबसे अधिक जनहानि दर्ज़ की गई। कई ख़बरें तो यहां तक आई कि इटली में इतनी मौतें हो रही हैं कि कोई कंधा देने वाला नहीं मिल रहा है। इसी बीच सड़क के किनारे रुपयों का ढेर दिखाते हुए दावा किया गया है कि इटली के लोगों का पैसों से मोह भंग हो चुका है। वे जीवन की जंग हार चुके हैं। दावे की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले तस्वीर को स्निपिंग टूल के माध्यम से कीफ्रेम में बदला और गूगल रिवर्स किया। रिवर्स में आये आंकड़ों के साथ गूगल में कुछ कीवर्ड डालकर खोजना आरम्भ किया। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये। रिवर्स इमेज से की गई खोज के दौरान कई ख़बरों ने साफ़ लिखा है कि यह तस्वीरें इटली नहीं बल्कि वेनेजुएला की हैं। वेबसाइट m.9 में वायरल तस्वीर को एचडी क्वालिटी में अपलोड कर बताया गया है कि वायरल तस्वीरें बेनेजुएला की हैं। 7,732 points * 720 comments – Venezuelans are just throwing their money in the streets now. If you picked up a truckload of Bolivars, you couldn’t even buy a cup of coffee with all of it. – 9GAG has the best funny pics, gifs, videos, gaming, anime, manga, movie, tv, cosplay, sport, food, memes, cute, fail, wtf photos on the internet! खोज को आगे बढ़ाया तो 12 दिसंबर 2019 में समाचार संस्था CNW द्वारा वायरल दावे से सम्बंधित एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में साफ़ किया गया है कि तस्वीर में दिख रही मुद्रा वेनेजुएला की है। ट्वीट में लिखा गया है कि वेनेजुएला के एक बैंक में लुटे पैसे सड़क पर बिखरे हैं और लोग उन्हें छू तक नहीं रहे हैं। अब इतना तो तय हो चुका था कि सड़क किनारे दिख रही करेंसी इटली की नहीं बल्कि बेनेजुएला की है। पड़ताल को आगे बढ़ाया तो https://maduradas.com/ नामक वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर दिखाई दी। भाषा हमारे पढ़ने में नहीं आई लिहाजा गूगल ट्रांसलेट की मदद लिया। पता चला की यह स्पेनिश भाषा है। ट्रांसलेट करने के बाद पता चला कि लोगों ने मेरिडा में बिसेन्टेनियल बैंक को लूट लिया था। जिसके बाद बिखरे नोटों को लोग छोड़कर आगे बढ़ गए। यह लेख एक साल पहले 12 मार्च 2019 को प्रकाशित किया गया है। Este lunes 11 de marzo, encapuchados saquearon la agencia del banco Bicentenario en la avenida 3, de Glorias Patrias, en el estado Mérida. El hecho fue confirmado por el diputado de la Asamblea Nacional Williams Dávila, así como por el corresponsal de El Nacional en el estado Mérida, Leonardo León. कोरोना महामारी वास्तव में इटली में कहर बनकर टूटी है। लेकिन वायरल तस्वीर का इटली से कोई कनेक्शन नहीं है। आखिर वेनेजुएला में ऐसा क्यों है कि लोग सड़क पर पड़े पैसे भी नहीं उठाना चाहते। इसके बारे में जानना चाहा। खोज के दौरान पता चला कि कभी बेहद संपन्न राष्ट्र वेनेजुएला अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद मुफलिसी के दौर से गुजर रहा है। वहां स्थिति बेहद खराब है। लाखों वेनेज़ुएलियन करेंसी देने पर एक कप चाय मिलना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल वेनेजुएला के हालत ऐसे क्यों हुए इसके बारे में बीबीसी का यह लेख पढ़ा जा सकता है। वेनेज़ुएला में लाखों की संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं, महंगाई हज़ारों गुना बढ़ गई है, अर्थव्यवस्था डूबने की कगार पर है और लोगों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने इन स्थितियों से निपटने के लिए कुछ क़दम भी उठाए हैं लेकिन उनका कोई ख़ास फ़ायदा देखने को नहीं मिला है. कई कीवर्ड्स और टूल्स के माध्यम से अध्ययन करने पर मालूम हुआ कि सड़क पर फेंके गए जिन रुपयों को इटली का बताया जा रहा है असल में वह एक साल पुरानी वेनेजुएला की तस्वीरें हैं। इनका इटली में कोरोना से हो रही मौतों से कोई वास्ता नहीं है। Tools Used Google reverse image Twitter Advanced search Result- Misleading (किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software