अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर सोशल मंचों पर अकसर गलत दावे किए जाते रहे है। ऐसे कई दावों का अनुसंधान फैक्ट क्रेसेंडो ने किया है व उनकी सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इन दिनों सोशल मंचों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक मंदिर को देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर अयोध्या (Ayodhya) में बन रहा राम मंदिर है।
इस वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,
“श्री राम मन्दिर निर्माण कार्य केसा हो रहा है जरा आप भी एक जलक देखिये। भगवान् श्री राम जन्म भृमिस्थल अयोध्या धाम।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का नहीं है। यह वीडियो गुजरात में स्थित चुली जैन मंदिर का है।
जाँच की शुरुआत हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही वीडियो Finite 2 Infinite नामक एक यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 25 जून को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक इसमें दिख रहा मंदिर गुजरात (Gujarat) के हलवद में स्थित चुली जैन मंदिर (Chuli Jain Temple) है।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया व चुली जैन मंदिर की तस्वीरों की जाँच की। हमें गूगल मैप्स पर इस मंदिर की तस्वीरें देखने को मिली। आपको बता दें वहाँ पर प्रकाशित की गयी कई तस्वीरें वीडियो में दिखाये गये दृश्य से मिलती- जुलती है।
हमें गूगल मैप्स पर चुली मंदिर के कुछ वीडियो भी मिले, उन वीडियो में दिखाई गयी तस्वीरें वायरल हो रहे वीडियो से मिलती-जुलती है।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व राम मंदिर निर्माण के वर्तमान के वीडियो का शोध किया। हमें Indian SRJ नामक एक वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 3 अक्टूबर को प्रसारित किया गया है। इस वीडियो में आपको अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण की वर्तमान की स्थिति बतायी गयी है।
आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में जो मंदिर की तस्वीरें दिखाई गयी है वह पूरी तरह से बनाया हुआ मंदिर है परंतु जैसे की आपने उपरोक्त वीडियो में देखा अयोध्या के मंदिर के निर्माण का कार्य अभी जारी है। वहाँ अभी तक वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही आकृतियाँ बनायी नहीं गयी है।
तत्पश्चात हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया तो हमें श्री रामजन्मभूमी तिर्थ क्षेत्र (Shree Ram Teerth Kshetra) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर हमें मंदिर के निर्माण की वर्तमान की तस्वीर प्रकाशित की हुई मिली। यह ट्वीट इस वर्ष 5 अगस्त को किया गया था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का नहीं है। यह वीडियो गुजरात में स्थित चुली जैन मंदिर का है।
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है|
Title:गुजरात में स्थित चुली जैन मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर का बता वायरल किया जा रहा है।Fact Check By: Rashi Jain
Result: False