schema:text
| - Fact Check: व्हाइट हाउस के PM मोदी को ‘अनफॉलो’ करने का दावा भ्रामक, संबंधित घटना 2020 की है
2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बाद व्हाइट हाउस के पीएम मोदी समेत भारत के 6 आधिकारिक ट्विटर हैंडल को कुछ दिनों तक फॉलो करने के बाद अनफॉलो किए जाने की पुरानी घटना को हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 3, 2025 at 12:27 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का अगला राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात वाली तस्वीर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि व्हाइट हाउस ने आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर या एक्स हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। वायरल पोस्ट को शेयर किए जाने के समय से प्रतीत हो रहा है कि यह हालिया घटना है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। संबंधित घटना 2020 की है और इसे लेकर व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा था कि उसका ट्विटर हैंडल पारंपरिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कुछ अवधि के लिए ही मेजबान देशों के अधिकारियों के ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट को फॉलो करता है, ताकि इससे संबंधित पोस्ट को रिट्वीट किया जा सके। पीएम मोदी समेत भारत के अन्य आधिकारिक हैंडल को फॉलो और फिर अनफॉलो किए जाने की घटना इसी से संबंधित है, जिसे हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Vaid Het Ram Suthar’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “व्हाईट हाउस द्वारा जब पीएम मोदी को ट्वीटर पर फॉलो किया था…तब पुरी #भक्त_मंडली ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था कि साहेब का विश्व में #डंका बज रहा हैं,, और आज जब #व्हाईट_हाउस ने साहेब जी को #अनफॉलो कर दिया तो एक भी भक्त की ,#पोस्ट नहीं आई? ऐसा क्यों?”
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में जिस हिंदी न्यूज चैनल के ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगा हुआ है, उसमें 29 अप्रैल 2020 की तारीख नजर आ रही है। इससे स्पष्ट है कि संबंधित घटना हाल की नहीं, बल्कि पुरानी है।
इसी आधार पर सर्च करने पर हमें हमें कई पुरानी न्यूज रिपोर्ट्स मिली। ‘द हिंदू’ की 30 अप्रैल 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, “व्हाइट हाउस ने बताया कि उसका ट्विटर हैंडल आम तौर पर राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मेजबान देशों के अधिकारियों के मैसेज को यात्रा के समर्थन में रीट्वीट करने हेतु कुछ समय के लिए उनके खातों को ‘फॉलो’ करता है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, “फरवरी महीने में (तत्कालीन) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास के हैंडल को फॉलो किया था।”
और कुछ दिनों बाद इन सभी हैंडल्स को अनफॉलो कर दिया था। कई अन्य रिपोर्ट्स में इस घटना का समान संदर्भ में जिक्र है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि संबंधित घटना 2020 की है, न कि हालिया। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2020 को ट्रंप ने अहमदाबाद के सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम को संबोधित किया था।
वायरल पोस्ट को लेकर हमने दैनिक जागरण में विदेशी मामलों को देखने वाले पत्रकार जे पी रंजन से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, “यह पुराना मामला है।”
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप क्वाड के पांचवें सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं। क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत चारों देशों का रणनीतिक गठबंधन है।
वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे से शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब आठ हजार लोग फॉलो करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के दुनिया सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बाद व्हाइट हाउस के पीएम मोदी समेत भारत के 6 आधिकारिक ट्विटर हैंडल को कुछ दिनों तक फॉलो करने के बाद अनफॉलो किए जाने की पुरानी घटना को हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : व्हाइट हाउस ने PM मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो किया।
- Claimed By : FB User-Vaid Het Ram Suthar
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|