Fact Check
शादी में दहेज की मांग करने पर दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
Claim
सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि दहेज ना मिलने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद दुल्हन के भाई ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी।
Fact
कुछ कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक पर सर्च करने के दौरान हमें Istpha Ansari Sultan नामक फेसबुक पेज द्वारा 5 जून को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। बता दें कि यह वही वीडियो है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल है।
प्राप्त वीडियो के साथ यह भी लिखा था कि ऐसे और वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। उस लिंक पर क्लिक करने पर हमें Mr.Morya Desikalakaar नामक एक पेज द्वारा 4 जून 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘दुल्हन के भाई ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत कि दूल्हा जिंदगी भर याद रखेगा, भूलेगा नहीं।’
Mr. Morya Desikalakaar के फेसबुक पेज पर उनके यूट्यूब चैनल का लिंक दिया गया है। चैनल के सेक्शन में लिखा है कि जागरूकता और मनोरंजन संबंधित वीडियो के लिए हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।
पड़ताल के दौरान हमने Mr. Morya Desikalakaar फेसबुक पेज के एडमिन से संपर्क किया। उन्होंने हमें अपना नाम मनजीत कुमार मौर्या बताया। मनजीत ने कहा, “यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे हमने जागरूकता के उद्देश्य से बनाया था।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि शादी में दहेज की मांग करने पर दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 22, 2024
Shubham Singh
May 31, 2022
Saurabh Pandey
July 19, 2023