schema:text
| - Fact Check: कथावाचक जया किशोरी की AI निर्मित तस्वीर शेयर की अभिनेता कमाल आर खान ने
अभिनेता केआरके ने अपने एक्स हैंडल से कथावाचक जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर को शेयर किया है। कुछ यूजर्स इसे असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Dec 10, 2024 at 01:35 PM
- Updated: Dec 10, 2024 at 03:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) ने कथावाचक जया किशोरी की एक कथित तस्वीर शेयर की है। फोटो पोस्ट करते हुए केआरके ने दावा किया है कि जया किशोरी की यह तस्वीर उस समय की है, जब वह बॉलीवुड में प्रवेश के लिए कोशिश कर रही थीं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि कमाल आर खान ने जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर शेयर की है, जिसे अन्य सोशल मीडिया यूजर्स असली समझ रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट?
एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,
“ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!”
फेसबुक यूजर Vishawjeet Thakur ने भी इस तस्वीर को असली समझकर शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने सबसे पहले एक्स यूजर @kamaalrkhan की पोस्ट को स्कैन किया। इसके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एआई इमेज बताया।
गूगल लेंस की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल तस्वीर का पता चल सके।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। इसमें उंगलियों की बनावट अजीब है।
हमने इस फोटो को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया। इसमें तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना करीब 83 फीसदी जताई गई।
साइट इंजन ने फोटो को 99 फीसदी एआई संभावित बताया।
ट्रू मीडिया ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना व्यक्त की।
इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा का कहना है कि तस्वीर में उंगलियों की बनावट देखने से ही इसके एआई संभावित होने का पता चल रहा है।
29 अक्टूबर को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर दी गई खबर के मुताबिक,”जया किशोरी अपने महंगे हैंड बैग डियोर को लेकर चर्चा में हैं। आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी से बने हैंडबैग का प्रयोग किया है। इसको लेकर जया ने कहा है कि यह कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, चमड़े का नहीं है। अगर उन्हें कुछ पसंद आता है, तो वह खरीद लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि बैग अभी का नहीं, पुराना है।”
एआई निर्मित तस्वीर को शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
एआई टूल का इस्तेमाल कर हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फेक वीडियो वायरल कर दावा किया गया था कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है। उसी तरह की कुछ और डीपफेक वीडियो और एआई निर्मित तस्वीरों से संबंधित हमारी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: अभिनेता केआरके ने अपने एक्स हैंडल से कथावाचक जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर को शेयर किया है। कुछ यूजर्स इसे असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : जया किशोरी की यह तस्वीर उस समय की है, जब वह बॉलीवुड में प्रवेश के लिए कोशिश कर रही थीं।
- Claimed By : X User- kamaalrkhan
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|