schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर Russia-Ukraine Conflict के बीच यूक्रेनियन झंडे में लिपटे युवक द्वारा रूसी झंडे में लिपटी युवती को गले लगाने का दावा किया गया.
रूस द्वारा हमला किए जाने के बाद यूक्रेन में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. यूक्रेन में जहां आम जनता भय तथा अनिश्चितता के साये में जी रही है, वहीं रूस में भी कई जगहों पर दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं. यूक्रेन में कई भारतीय छात्र मेडिकल तथा अन्य क्षेत्रों में पढाई के लिए जाते हैं. वर्तमान में लगभग 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को अपने देश वापस लेने के लिए काम कर रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति पैदा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे शेयर किये जा रहे हैं. भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भी Russia-Ukraine Conflict को लेकर तमाम तरह के दावे शेयर कर रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता तथा तिरुवनन्तपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर कर, Russia-Ukraine Conflict के बीच यूक्रेनियन झंडे में लिपटे युवक द्वारा रूसी झंडे में लिपटी युवती को गले लगाने का दावा किया गया. कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर को अलग-अलग कैप्शंस के साथ शेयर किया है.
बता दें कि वायरल तस्वीर को Lok Manthan तथा Gujarat Samachar नामक पोर्टल्स द्वारा भी शेयर किया गया है.
Russia-Ukraine Conflict के बीच यूक्रेनियन झंडे में लिपटे युवक द्वारा रूसी झंडे में लिपटी युवती को गले लगाने के दावे के साथ शेयर की जा रही वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें 2019 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें वायरल तस्वीर मौजूद है.
The Washington Post द्वारा वायरल तस्वीर को लेकर 4 दिसंबर, 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार, रूसी झंडे में लिपटी Juliana Kuznetsova ने 27 नवंबर (2019) को Poland के Warsaw में Belarusan गायक Max Korzh के कॉन्सर्ट में यूक्रेनियन झंडे में लिपटे अपने मंगेतर को गले लगाया था.
इसके अतिरिक्त हमें ForumDaily द्वारा 5 दिसंबर, 2019 को वायरल तस्वीर को लेकर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर को गायक Max Korzh के एक फैन पेज द्वारा 29 नवंबर, 2019 को शेयर किया गया था.
maxkorzhfan नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा 29 नवंबर, 2019 को शेयर की गई इस तस्वीर को 24 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि Russia-Ukraine Conflict के बीच यूक्रेनियन झंडे में लिपटे युवक द्वारा रूसी झंडे में लिपटी युवती को गले लगाने के दावे के साथ शेयर की जा रही यह तस्वीर, असल में साल 2019 की है, जिसे मौजूदा Russia और Ukraine के बीच बिगड़े हालातों के मद्देनजर उम्मीद की एक किरण के नाम पर शेयर किया जा रहा है.
Russia-Ukraine Conflict के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए दावों को लेकर Newschecker की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
The Washington Post: https://www.washingtonpost.com/world/europe/she-wore-the-russian-flag-he-had-ukraines-some-people-loved-the-photo-and-others-were-aghast/2019/12/04/a5f32ba0-15df-11ea-80d6-d0ca7007273f_story.html
ForumDaily: https://www.forumdaily.com/en/kak-foto-vlyublennoj-pary-podnyalo-vopros-lyubvi-i-nenavisti-mezhdu-rossiej-i-ukrainoj/
Instagram post by maxkorzhfan: https://www.instagram.com/p/B5dOymxi362/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Arjun Deodia
January 21, 2023
Newschecker Team
January 19, 2023
Mohammed Zakariya
November 25, 2022
|