Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी गई.
2019 में भाजपा का दामन थाम चुके कपिल मिश्रा, आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक तथा अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर चुके कपिल मिश्रा का नाम कई विवादित बयानों के लिए भी काफी चर्चा में रहा है. वर्तमान में कपिल मिश्रा भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख नेताओं में से एक माने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है कि भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कपिल मिश्रा की पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पिटाई की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो में भीड़ को कपिल मिश्रा के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स में पूर्व में कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई एवं मारपीट की घटनाओं का तो जिक्र है लेकिन हाल-फिलहाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई का कोई जिक्र नहीं है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो में दी गई जानकारी की सहायता से ‘दिल्ली के खजूरी में कपिल मिश्रा के साथ मारपीट’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. गूगल सर्च में हमें आज तक द्वारा साल 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई. आज तक ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में आप के बागी नेता कपिल मिश्रा और आप नेताओं के बीच मारपीट और हाथापाई हुई थी.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर दिख रहे लोगो की सहायता से वीडियो को प्रकाशित करने वाली संस्था के बारे में जानना चाहा. इस प्रक्रिया में हमें IndiaGram न्यूज़ नामक संस्था का फेसबुक पेज तो प्राप्त हुआ लेकिन इनकी वेबसाइट समेत अन्य किसी प्लेटफार्म पर संस्था के यूट्यूब चैनल का कोई जिक्र नहीं मिला. बता दें कि संस्था द्वारा शेयर किये गए पोस्ट्स में भी हमें वायरल वीडियो को लेकर किया गया पोस्ट प्राप्त नहीं हो पाया. हालांकि संस्था द्वारा साल 2018 में कुछ यूट्यूब वीडियो शेयर किये गए हैं जो कि अब प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं हैं.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो को कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब पर ढूंढा. जहां हमें India Today ग्रुप द्वारा संचालित Dilli Tak के यूट्यूब चैनल पर 28 नवंबर 2018 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. वीडियो के साथ शेयर किये गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, “दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में पूर्व मंत्री व विधायक कपिल मिश्रा और AAP नेताओं में एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन के दौरान मारपीट और धक्कामुक्की हुई। मारपीट और हाथापाई के बारे में जब कपिल मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मनोज तिवारी जैसा न समझें आगे भी सबक सिखाएंगे। दूसरी तरफ पार्षद शाइस्ता के ससुर हाजी बल्लू ने कहा कि कपिल मिश्रा के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराएंगे।” गौरतलब है कि Dilli Tak ने अपने पूरे वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई की गई है बल्कि हाथापाई की यह घटना कपिल मिश्रा तथा आप समर्थकों के बीच हुई थी.
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कपिल मिश्रा ने इस घटना को लेकर उस समय कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. इसी क्रम में हमें कपिल मिश्रा द्वारा 6 दिसंबर 2018 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसमें कपिल मिश्रा ने Dilli Tak द्वारा प्रकाशित उपरोक्त वीडियो का एक हिस्सा शेयर कर लिखा है, “काटेहिं पइ कदरी फरइ, कोटि जतन कोउ सींच।
बिनय न मान खगेस सुनु, डाटेहिं पइ नव नीच||”
इसके अलावा हमें Rajmangal Times नामक फेसबुक पेज द्वारा 29 नवंबर 2018 को शेयर किया गया एक पोस्ट भी प्राप्त हुआ जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कपिल मिश्रा की पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो दरअसल आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और कपिल मिश्रा के बीच 2018 में हुए एक विवाद का वीडियो है जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
YouTube video published by Dilli Tak
Kapil Mishra’s tweet
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-
मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025