Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
हिंदी
Claim:
We have heard Imran Khan’s speech with our entire family in India. It is heartening to hear the words of Islam.
हमने भारत में अपने पूरे परिवार के साथ इमरान खान का भाषण सुना है। इस्लाम के शब्दों को सुनकर खुशी होती है।
We have heard Imran Khan’s speech with our entire family in India. It is heartening to hear the words of Islam.@FarhanKVirk@ZaidZamanHamid@CallSignMujahid#ImranKhanVoiceOfKashmir pic.twitter.com/R6hcZ2cwZP
— Saira MUSLIM (@saira_muslim) September 27, 2019
Verification:
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। तस्वीर में एक मुस्लिम परिवार टीवी पर इमरान खान का भाषण सुनते हुए नज़र आ रहा है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘भारत में हमने अपने पूरे परिवार के साथ इमरान खान का भाषण सुना है। हमें इस्लाम के शब्दों को सुनकर खुशी होती है।’ ट्विटर पर यह तस्वीर अबतक 1200 बार शेयर की जा चुकी है और 3300 बार लाइक भी की गई है।
THe Indian MusLims FamiLy watcH a Speech Of Great Leader @ImranKhanPTI #PMIKExposedIndia pic.twitter.com/OlfgsZKh3P
— Waseem Khan (@WaseemK47262066) September 28, 2019
یہ انڈیا میں موجود مسلمانوں نے خان کی تقریر سنی ہے..
We have heard Imran Khan’s speech with our entire family in India. It is heartening to hear the words of Islam.
(Indian Muslim) https://t.co/W6opcXc8AR
— Pakistan Zindabad Official (@PakZofficial) September 29, 2019
कुछ गूगल टूल्स की मदद से हमने वायरल तस्वीर को खंगाला तो हमें इससे संबंधित कई परिणाम मिले। पड़ताल के दौरान हमें The New york Times और The Star का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। वायरल तस्वीर में दिख रहा मुस्लिम परिवार इमरान खान के भाषण को नहीं सुन रहा था बल्कि बराक ओबामा के भाषण को सुन रहा था। यह तस्वीर उस दौरान की है जब ओबामा मिस्र के काहिरा में अमेरिकी विश्वविद्यालय में एक भाषण दे रहे थे।
पड़ताल के दौरान बीबीसी का एक लेख प्राप्त हुआ जिसमें साफ़ किया गया है कि वायरल हो रही तस्वीर इमरान खान के भाषण के दौरान की नहीं है।
ओबामा ने भाषण में विशेष रूप से इस्लामी दुनिया को संबोधित किया था। साथ ही 2009 की तस्वीर को अभी का बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।
हमारी पड़ताल में हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। तस्वीर में दिख रहा मुस्लिम परिवार इमरान खान के भाषण को नहीं सुन रहा था बल्कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्र्रपति बराक ओबामा के भाषण को सुन रहा था। पड़ताल में हमने यह भी जाना कि वायरल हो रही तस्वीर अभी की नहीं बल्कि साल 2009 की है।
Tools Used:
Result: Fake
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022