schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन कभी वापस नहीं जाएंगे। वीडियो शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन तोड़ते वक्त ये बयान दिया था।
मीडिया वेबसाइट आजतक ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर करके बताया कि कि नीतीश कुमार का ये बयान राजद के साथ अलग होने के वक्त का है।
वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा, बिहार की गया लोकसभा सीट से पूर्व बीजेपी सांसद हरि मांझी ने भी वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन तोड़ते वक्त ये बयान दिया था।
कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी नीतीश कुमार के इस बयान को शेयर करते हुए इसे राजद के साथ गठबंधन तोड़ने के वक्त का बताया था।
दरअसल, बीते मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ ही नीतीश कुमार ने अब राजद के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन किया था। उस चुनाव में मिली जीत के बाद नीतीश ने करीब डेढ़ साल तक मुख्यमंत्री पद संभाला और उसके बाद जुलाई 2017 में वे राजद के साथ गठबंधन तोड़कर एक बार फिर एनडीए में शामिल हुए थे। इसके बाद के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जदयू, एनडीए के सहयोगी दल के रूप में मैदान में उतरी थी, लेकिन एक बार फिर से नीतीश ने एनडीए से किनारा करते हुए राजद के साथ हाथ मिला लिया है। आज दोपहर 2 बजे महागठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार यह वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन राजद के साथ कभी वापस नहीं जाएंगे।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा 8 वर्ष पहले प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। अब यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। बतौर रिपोर्ट, नीतीश ने कहा कि बीजेपी से अलग होने का निर्णय उन्होंने भावना में बहकर नहीं, बल्कि सोच समझकर लिया है। उन्होंने बीजेपी को सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उनमें (बीजेपी) ताकत है तो सरकार गिरा दें।
इसके अलावा, वन इंडिया हिंदी और दैनिक जागरण समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी 19 फरवरी 2014 को इस मुद्दे पर रिपोर्ट्स प्रकाशित की थीं।
हमने सरकार के वीडियो पोर्टल ‘वेबकॉस्ट’ पर भी इस वीडियो खंगालना शुरू किया। हमें इस प्लेटफॉर्म पर 18 फरवरी, 2014 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में करीब एक घंटे 20 मिनट पर नीतीश कुमार सदन में बोलते हुए कह रहे हैं, “वो अटल जी का एरा (दौर) था, अब अटल जी का एरा (दौर) नहीं है। इसलिए आडवाणी जी ने फोन किया था। जब हम लोग अलग हो रहे थे कि आपको अध्यक्ष ने वचन दिया है और उसको निभाया जाएगा। हमने कहा कि अब संभव हम लोगों के लिए नहीं है और जो अध्यक्ष ने वचन दिया वो अध्यक्ष हैं नहींं और कौन इन बातों को सुनेगा। इसलिए हम लोग अपने रास्ते पर चलें। अब वो एरा समाप्त हो चुका है। अब आपका नया अवतार हो गया है। अब इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं पैदा होता है। हम रहें या मिट्टी में मिल जाए। आप लोगों के साथ कोई समझौता भविष्य में नहीं होगा। असंभव! अब ये संभव ही नहीं है, नामुमकिन। अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है।”
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बीजेपी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ बताने वाला सात साल पुराना बयान गलत संदर्भ में वायरल
इसके अलावा वीडियो को RJD ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी 15 नवंबर 2019 को अपलोड किया था। वीडियो के शीर्षक में लिखा है कि जब नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे।
इस तरह निष्कर्ष यह निकलता है कि नीतीश कुमार के आठ साल पुराने वीडियो को जिसमें वो बीजेपी में वापस नहीं जाने की बात कर रहे हैं, उसे राजद के साथ गठबंधन तोड़ने का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published on Dainik Bhaskar, Dainik Jagran & One India Hindi on February 19, 2014
Video Published by Webcast
Video Uploaded by RJD Youtube Channel on November 15, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|