Fact Check : अजमेर की दरगाह को लेकर याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक और झूठी पोस्ट वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी और आपत्तिजनक साबित हुआ।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 11, 2024 at 07:00 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका दाखिल करने वाले विष्णु गुप्ता को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि ख्वाजा की दरगाह का सर्वे की याचिका देने वाले के बेटे को कैंसर हो गया है। इसे सच समझकर कई यूजर्स इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी और आपत्तिजनक साबित हुआ। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इसे झूठ बताया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Bushra Khan ने 10 दिसंबर को एक पोस्ट में दावा किया, “ख़्वाजा की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित। ख़्वाजा की करामात।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले अजमेर की दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका दाखिल करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता से जुड़ी पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए गूगल ओपन सर्च किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए विष्णु गुप्ता के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला। उन्होंने 11 दिसंबर की एक पोस्ट में वायरल दावे को गलत बताते हुए लिखा, “कुछ जिहादी आतंकवादी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर खबर फैला रहे हैं कि अजमेर दरगाह पर केस करने वाले के बेटे को कैंसर हुआ। यह सभी खबर झूठी हैं और महादेव के आशीर्वाद से हमारा परिवार स्वस्थ है। जल्द हम सनातनी अजमेर संकट मोचन महादेव मंदिर में महादेव पर अभिषेक व पूजा पाठ करेंगे।”
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए विष्णु गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट पूरी तरह गलत और आपत्तिजनक है। उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है।
सर्च को आगे बढ़ाते हुए हमने दैनिक जागरण के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। हमें दैनिक जागरण के 28 नवंबर के संस्करण में एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया कि अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने का दावा पेश किया गया है। जिसकी सुनवाई जिला कोर्ट करेगा।
खबर में विस्तार से बताया गया, “अजमेर स्थित विश्व विख्यात ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए अजमेर जिला सिविल न्यायालय में याचिका दायर की गई है। बुधवार को न्यायालय के सिविल जज मनमोहन चंदेल की बेंच ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनने योग्य माना और अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) को नोटिस देकर पक्ष रखने को कहा है। अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर की गई है।”
पूरी खबर नीचे पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले अकाउंट की जांच की गई। Bushra Khan नाम की इस प्रोफाइल को 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यूजर बिहार के पटना में रहती है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट में किया गया दावा फर्जी साबित हुआ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका दाखिल करने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे को लेकर झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की जा रही है।
- Claim Review : ख़्वाजा की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित
- Claimed By : FB User Bushra Khan
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...