schema:text
| - Fact Check: ऐश्वर्या राय और सलमान खान की ये तस्वीरें AI-Generated हैं
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान की ये तस्वीरें तस्वीरें असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 19, 2024 at 12:34 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय और सलमान खान को एक साथ दिखाया गया है। इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दोनों साथ नजर आये हैं।
लेकिन पड़ताल करने पर विश्वास न्यूज ने पाया कि यह तस्वीरें असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Riya Sharma (Archive) ने 16 दिसंबर 2024 को इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “अभिषेक से तलाक के बीच ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ सलमान खान के साथ फिर से आईं नजर…।”
पड़ताल:
इस दावे की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले इन तस्वीरों को ध्यान से देखा। इन तस्वीरों में चेहरे काफी स्मूद और परफेक्ट दिख रहे हैं, जो अक्सर एआई से बनी तस्वीरों में होते हैं। कपड़ों में सिलवटें और बारीकियां नहीं दिख रहीं, जो असली तस्वीरों में दिखती हैं। रोशनी और छाया भी हर जगह एक जैसी लग रही है, जो असली फोटो में आमतौर पर नहीं होता। बैकग्राउंड का धुंधलापन (ब्लर) भी थोड़ा नकली लग रहा है। साथ ही एक तस्वीर में ऐश्वर्या राय की सिर्फ 3 उंगलियां हैं। हमें इन तस्वीरों के AI निर्मित होने का शक हुआ।
हमने वायरल तस्वीरों को एक-एक कर एआई इमेज डिटेक्शन टूल्स पर जांचा।
पहली तस्वीर
हमने इस तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 96.3 प्रतिशत बताई गई।
दूसरी तस्वीर
हमने इस तस्वीर को भी एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 98.8 प्रतिशत बताई गई।
तीसरी तस्वीर
एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक करने पर पता चला कि इस तस्वीर के एआई द्वारा बनाई गई होने की संभावना 86.5 प्रतिशत बताई गई।
इस बारे में पुष्टि के लिए एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा से बात की। उन्होंने बताया, “यह फेक है। कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक प्रांप्ट से ऐसी तस्वीरें बन सकतीं हैं।”
पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Riya Sharma के लगभग 20 लाख फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान की ये तस्वीरें तस्वीरें असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हैं।
- Claim Review : ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक साथ दिखे
- Claimed By : Facebook User Riya Sharma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|