सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और टेस्ला के CEO एलन मस्क को दिखाया गया है.
दावा : फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी. यह तस्वीर आगामी दिल्ली चुनावों से पहले वायरल हुई है जो फरवरी 2025 में होने हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने एलन मस्क और अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए और हमें उनकी साथ में ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली.
हमें हाल ही में दिल्ली में दोनों की मुलाकात या मस्क के भारत आने की कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली.
हमने तस्वीर में विसंगतियां देखीं, उदाहरण के लिए, मस्क के हाथ में अजीबोगरीब आकार का कट/उभार था.
हमने यह भी देखा कि केजरीवाल के दांत असली नहीं लग रहे थे और उनके नाखून बहुत चिकने थे.
हाइव मॉडरेशन जो की एक AI-डिटेक्शन टूल है, इसकी मदद से हमे पता चला कि इस तस्वीर के AI का इस्तेमाल करके बनाए जाने की 97.4 प्रतिशत संभावना है.
TrueMedia द्वारा साझा किए गए विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकला कि इस तस्वीर में हेरफेर के पर्याप्त सबूत हैं.
इसमें यह भी कहा गया कि इस बात की 87 प्रतिशत संभावना है कि यह तस्वीर AI की मदद से बनाई गई हो.
Contrails AI ने भी फोटो में हेरफेर का पता लगाया और यह निष्कर्ष निकाला कि यह नकली है.
निष्कर्ष: एलन मस्क और अरविंद केजरीवाल की AI से बनी तस्वीर सोशल मीडिया पर असली बताकर वायरल हो रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)