Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
किसान आंदोलन हर दिन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, देश-विदेश के लोगों ने भी अब खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन करना शुरू कर दिया है। तो वहीं सरकार का समर्थन करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते और गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जाट समुदाय ने पीएम मोदी के समर्थन में गाना गाकर और नारे लगाकर किसान आंदोलन का विरोध किया है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिसे हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें JMV INDIA नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वायरल वीडियो मिला। जिसे 11 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है जुग जुग जियो नरेंद्र मोदी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स डाले। जिसके बाद हमें ये वायरल वीडियो फेसबुक के कई पेज जैसे All in One, Ramdev Ramawat Kolayat, और SuNny Jat पर मिला। इन सभी पेजों पर इस वीडियो को जनवरी 2020 में अपलोड किया गया है।
जिसके बाद ये साफ हो गया कि ये वीडियो इंटरनेट पर तकरीबन एक साल से मौजूद है। जबकि किसान आंदोलन नवंबर 2020 से शुरू हुआ है। ऐसे में इस वायरल वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं हो सकता।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो इंटरनेट पर 9 जनवरी 2020 से मौजूद है। जबकि किसान आंदोलन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था। हालांकि स्वतंत्र रूप से हम इस बात की तस्दीक नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो कहां की और कब की है।
Facebook – https://www.facebook.com/laduram.jat.125/videos/2585373051696485/
Facebook – https://www.facebook.com/allinonehindustan/videos/991026204615425
Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=100010130468063
Youtube – https://www.youtube.com/watch?v=HGMWm0y9aD8&feature=emb_title
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 5, 2024
Runjay Kumar
February 20, 2024
Runjay Kumar
February 14, 2024