schema:text
| - Fact Check: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नहीं रिवील किया है बेटी दुआ का चेहरा, यह तस्वीरें AI-निर्मित हैं
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावा किया गया कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है। हालांकि, विश्वास न्यूज की जांच में पाया गया कि ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं। AI डिटेक्शन टूल्स ने इन तस्वीरों के AI-निर्मित होने की पुष्टि की। रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी को निजी इवेंट में पैपराजी से मिलवाया था, लेकिन तस्वीरें लेने की मनाही थी।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 27, 2024 at 03:39 PM
नई दिल्ली विश्वास न्यूज । सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एक बच्चे को गोद में लिए देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है और यह उनकी बेटी दुआ की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज की जांच में पाया गया कि ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से बनाई गयीं हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज Starreallife ने वायरल तस्वीरों को 21 दिसंबर को शेयर कर लिखा है, “Deepika Padukone Ranveer Singh With Baby Dua Enjoying Winter.”
वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने इन तस्वीरों को गौर से देखा। इनका टेक्सचर कुछ ज्यादा ही स्मूथ था और दिखने में आर्टिफिशियल लग रहे थे।
हमने पुष्टि के लिए वायरल तस्वीरों को एक-एक कर एआई इमेज डिटेक्शन टूल्स पर जांचा।
पहली तस्वीर
हमने इस तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 99.4 प्रतिशत बताई गई।
दूसरी तस्वीर
हमने इस तस्वीर को भी एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 98.8 प्रतिशत बताई गई।
तीसरी तस्वीर
एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक करने पर पता चला कि इस तस्वीर के एआई द्वारा बनाई गई होने की संभावना 99.7 प्रतिशत बताई गई।
इसके बाद हमने कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा कि क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील क्या है? ख़बरों के अनुसार, इन दोनों ने पैपराजी को एक प्राइवेट गैदरिंग में अपनी बेटी दुआ से मिलवाया था पर उस समय तस्वीरों को खींचने की सख्त मनाही थी।
मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव का भी कहना है, “रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पैपराजी को एक प्राइवेट गैदरिंग में अपनी बेटी दुआ से मिलवाया ज़रूर था, मगर उस समय तस्वीरों को खींचने की सख्त मनाही थी। दुआ की कोई तस्वीर पब्लिकली अवेलेबल नहीं कराई गई है।”
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि फेसबुक पेज Starreallife को 42 हजार लोग फॉलो करते हैं।
दीपिका पादुकोण की बेटी से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावा किया गया कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है। हालांकि, विश्वास न्यूज की जांच में पाया गया कि ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं। AI डिटेक्शन टूल्स ने इन तस्वीरों के AI-निर्मित होने की पुष्टि की। रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी को निजी इवेंट में पैपराजी से मिलवाया था, लेकिन तस्वीरें लेने की मनाही थी।
- Claim Review : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रिवील किया है बेटी दुआ का चेहरा
- Claimed By : Facebook Page Starreallife
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|