schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के सुर्खियों में आने का कारण कंगना नहीं बल्कि दिशा पटानी हैं। सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक खबर की स्क्रीनशॉट के साथ एक दावा वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा ऋतिक रोशन ने की 18 साल छोटी दिशा पटानी से फ्लर्ट करने की कोशिश, मैसेज कर डेट पर चलने का भी दिया ऑफर।
यहां पढ़े एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के फैक्ट चैक
सोशल मीडिया पर वायरल दावे का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें इस तस्वीर से जुड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त हुईं। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर का आर्टिकल मिला जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। यह आर्टिकल हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 28 अगस्त 2018 यानि तकरीबन दो साल पहले का था। सिर्फ दैनिक भास्कर ही नहीं बल्कि कई और बड़े मीडिया संस्थानों ने भी उस समय इस खबर को प्रकाशित किया था।
इस वायरल पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए, हमने अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च किया। जिसके बाद हमें इस खबर से जुड़ा आजतक का एक लेख मिला। जिसके मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दिशा पटानी के फ्लर्ट की सभी खबरें झूठी थी। इन फेक खबरों को फैलाने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मीडिया संस्थानों को फटकार भी लगाई थी।
पड़ताल के दौरान ऋतिक रोशन के ट्वीट भी मिले। जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भास्कर और पत्रिका को फेक न्यूज फैलाने पर फटकार लगाई थी। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा था, ‘भास्कर bhaisaab? कहाँ हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान की प्रगति के लिए मेरी तरफ़ से यह ट्वीट. Next time सीधे बोल देना की help चाहिए।’
हमें इस वायरल पोस्ट से जुड़ा एक और आर्टिकल मिला, जिसे एनडीटीवी ने 29 अगस्त को पोस्ट किया था। एनडीटीवी ने अपने इस पोस्ट में दिशा पटानी के रिएक्शन के बारे लिखा था। एनडीटीवी के इस लेख के मुताबिक दिशा पटानी ने ऋतिक रोशन के साथ फ्लर्ट की सभी खबरों को बेतुका और गैर जिम्मेदाराना गॉसिप बताया था।
सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर की दो साल पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक ऋतिक रोशन ने दिशा पटानी को डेट के लिए नहीं बुलाया था।
Twitter – https://twitter.com/iHrithik/status/1034354286472376320
NDTV- https://khabar.ndtv.com/news/bollywood/disha-patani-reply-on-flirt-by-hrithik-roshan-bollywood-tiger-shroff-1907525#:~:text=%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A5%80%20%E0%A4%96%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%86%20%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%80%20%E0%A4%A5%E0%A5%80%E0%A4%82,%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%A4%E0%A5%82%E0%A4%B2%20%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86%20%E0%A4%B9%E0%A5%88
AajTak – https://www.aajtak.in/entertainment/story/disha-patani-claim-rubbishes-that-websites-that-hrithik-roshan-flirted-with-actress-tmov-562344-2018-08-28
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 25, 2024
Runjay Kumar
September 30, 2023
Shubham Singh
April 18, 2023
|