About: http://data.cimple.eu/claim-review/6596d10bbc1b73e9bf32e093a404a83cce85b7feb70ac9332f5d24b9     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें एक उम्रदराज शख्स एक छोटी लड़की के साथ दिख रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स ये दावा कर रहे हैं कि कैमरे पर ‘पकड़ा’ गया पाकिस्तान का ये शख्स सात साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न कर रहा था. एक्स यूज़र ‘Ach. अंकुर आर्य ऑफ़िशियल’ (@AchAnkurArya) ने 19 जून को ये क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर की: “करीब 7 साल की मुस्लिम लडकी के साथ जबरदस्ती करता 1400 साल पुराने ख्यालातों वाला करीब 86 वर्षीय मोहम्मदीन 7/86″ ये फ़ैक्ट चेक आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1.5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और 3 हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव) करीब 7 साल की मुस्लिम लडकी के साथ जबरदस्ती करता 1400 साल पुराने ख्यालातों वाला करीब 86 वर्षीय मोहम्मदीन। 7/86 😑 pic.twitter.com/L40RtQifSa — Ach. Ankur Arya Official (@AchAnkurArya) June 19, 2024 एक और एक्स यूज़र ‘सलवान मोमिका’ (@Salwan_Momika1) ने 20 जून को ये क्लिप इस कैप्शन के साथ ट्वीट की जिसका हिंदी अनुवाद है: “मुहम्मद मोइन अल-दीन, 86 साल. इसने एक खेत में 7 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न किया. ये एक इस्लामी संस्कृति है, और इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद ने भी आयशा से शादी की थी जब वो 6 साल की थी. आप इस संस्कृति में विश्वास करने वाले लोगों के बारे में क्या सोचते हैं? वे आज लाखों की संख्या में पश्चिम में रहते हैं.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 10.5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 8,300 बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव) कई यूज़र्स ने ये क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि एक 86 साल का व्यक्ति 7 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा था. This slideshow requires JavaScript. फ़ैक्ट-चेक ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि ‘@Salwan_Momika1’ के ट्वीट पर कई यूज़र्स ने कमेंट किया था कि ये वायरल क्लिप एक फ़िल्म का दृश्य है. जेवियर (@xavierjp__) नामक एक यूज़र ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी अटैच किया. और बताया कि क्लिप असल में एक फ़िल्म की है. Hi @CommunityNotes this lying dog has taken a scene from a movie and lied about it entirely The scene is from a movie where the girl and her guardian are being hunted down thus whilst on the run, they took refuge in a field to get some sleep. Proof is attached below… https://t.co/cgorEDaJqu — Xavier (@xavierjp__) June 20, 2024 हमने देखा कि यूज़र ने 2004 में रिलीज़ हुई ‘ज़हराज़ आइज़’ नामक एक फ़िल्म का ज़िक्र किया था. इसे ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें पता चला कि ये एक फ़िल्म नहीं थी, बल्कि एक ईरानी टीवी सीरिज़ थी. और यूट्यूब पर इसका पूरा 3 घंटे 48 मिनट का कार्यक्रम मौजूद है. डिस्क्रिप्शन में कहा गया है: ज़हराज़ आइज़ (असली नाम: ज़हराज़ ब्लू आइज़) 2004 की ईरानी टीवी सीरिज़ है. अली द्रहसी द्वारा निर्देशित प्रोडक्शन में सैय्यद मीर हुसेन मालिमी, सुमुता हिसाम और सिहान बहस सुल्तानी नाम के एक्टर्स दिखते हैं. सीरिज़ का कथानक अली द्रहसी और सईद सुल्तानी का है. कई विजुअल्स में वायरल वीडियो में लड़का और लड़की एक साथ दिखाई देते हैं. फ़िल्म की नायिका, ज़हरा नाम की लड़की, बूढ़े व्यक्ति को “डैड” कहती है. वायरल हिस्सा 2 घंटे 32 मिनट 44 सेकेंड पर शुरू होता है. इससे पहले, फ़िल्म में दो पात्रों को एक घर से भागते हुए और झाड़ियों में छिपते हुए दिखाया गया है, जहां शायद वो सो जाते हैं. कुल मिलाकर, ये दावा गलत है कि वायरल वीडियो में एक बूढा व्यक्ति एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा है. ये क्लिप एक ईरानी टीवी शो की है जो 2004 में ‘ज़हराज़ ब्लू आइज़’ नाम से प्रसारित हुआ था. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software