schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर TV9 भारतवर्ष का एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि चीनी सेना दिन-रात भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रही है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद 13 दिसंबर 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बोलते हुए यह जानकारी दी थी कि, “9 दिसंबर, 2022 को PLA ट्रूप्स ने तवांग सेक्टर के यांगत्से एरिया (Yangtse) में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल पर अतिक्रमण कर स्टेटस क्वो (status quo या यथास्थिति) को एकतरफा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया है. इस फेस ऑफ (झड़प) में हाथापाई भी हुई है. भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारी टेरिटरी (सीमा) में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें भी आई हैं. और मैं इस सदन को अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की ना तो मृत्यु हुई है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.”
तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे शेयर किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कई यूजर्स TV9 भारतवर्ष का एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि चीनी सेना दिन-रात भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रही है.
चीनी सेना द्वारा दिन-रात भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके दृश्यों की सहायता से ‘ग्लोबल टाइम्स के जरिये धमकी tv9’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें 24 सितंबर 2020 को TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित एक क्लिप प्राप्त हुई, जो कि वायरल वीडियो का ही एक हिस्सा है.
उक्त जानकारी की सहायता से हमने ‘LAC भारत की नो एंट्री’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें TV9 भारतवर्ष द्वारा 24 सितंबर 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें संस्था द्वारा प्रसारित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.
उक्त ट्वीट की सहायता से ‘LAC के कई पेट्रोलिंग प्वाइंट पर भारत की नो एंट्री ‘फुल & फाइनल’ के साथ TV9Bharatvarsh पर’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रसारित उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो प्राप्त हुआ.
गूगल सर्च से प्राप्त उक्त यूट्यूब वीडियो को पूरा देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो को साल 2020 में भारत और चीन के बीच झड़प के बाद 24 सितंबर 2020 को TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रसारित एक वीडियो को काट-छांटकर बनाया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चीनी सेना द्वारा दिन-रात भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में TV9 भारतवर्ष के जिस कार्यक्रम का वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है वह कार्यक्रम 24 सितंबर 2020 को प्रसारित हुआ था, ना की हाल-फ़िलहाल में.
Our Sources
YouTube video published by TV9 Bharatvarsh on 24 September, 2020
Tweet shared by TV9 Bharatvarsh on 24 September, 2020
YouTube video published by TV9 Bharatvarsh on 24 September, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 14, 2024
Komal Singh
December 12, 2024
Komal Singh
October 26, 2024
|