schema:text
| - इस्तांबुल की तस्वीर उत्तर प्रदेश के नए हवाई अड्डे की बताकर वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट की है.
सोशल मीडिया पर एक एयरपोर्ट की तस्वीर वायरल है. यूजर्स इसको शेयर करते हुए लिखे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट की है.
एक्स पर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना.’
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने इस तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह इस्तांबुल एयरपोर्ट की है.
यह तस्वीर CN Traveler नाम की वेबसाइट पर पब्लिश की गई थी, जिसमें इसे इस्तांबुल एयरपोर्ट का बताया गया.
इस्तांबुल एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 26 नवंबर 2024 को यह आर्टिकल शेयर किया गया था.
इस्तांबुल एयरपोर्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर 2021 को शेयर किए एयरपोर्ट के विजुअल भी इस वायरल तस्वीर से मिलते हैं.
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट ( यहां, यहां, यहां और यहां ) में भी यह तस्वीर इस्तांबुल एयरपोर्ट की बताई गई.
उत्तर प्रदेश में कुल कितने एयरपोर्ट हैं?
इसके अलावा वायरल पोस्ट में एक और दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में 21 एयरपोर्ट हैं. जबकि बूम ने पाया कि मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश में कुल 14 ऑपरेशनल एयरपोर्ट थे.
मार्च 2023 में राज्यसभा में एयरपोर्ट के संबंध में एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया था कि उस समय प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शामिल करते हुए उत्तर प्रदेश में कुल 19 एयरपोर्ट हैं. इन 19 में से 5 एयरपोर्ट उस समय नॉन-ऑपरेशनल और एक निर्माणाधीन था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2024 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य में जल्द ही 21 एयरपोर्ट होंगे. विधानसभा के सेशन में सीएम योगी ने कहा कि राज्य में भूमि, जल और वायु परिवहन के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 21 एयरपोर्ट होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की 21 मार्च 2024 की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, उस समय उत्तर प्रदेश में कुल 14 ऑपरेशनल एयरपोर्ट थे.
उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी Invest UP ने 6 मार्च 2025 को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था कि यूपी जल्द ही भारत का पहला ऐसा राज्य बनने वाला है जहां 21 एयरपोर्ट होंगे.
पोस्ट में बताया गया कि यूपी में आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट में 5 नए एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाले हैं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से जारी है, जिससे कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को और मजबूती मिलेगी.
Uttar Pradesh is soaring to new heights in aviation! With rapid infrastructure development, the state is set to become India’s first with 21 airports. UP is adding 5 more airports in Azamgarh, Aligarh, Moradabad, Shravasti and Chitrakoot soon. The Noida International Airport is…
— INVEST UP (@_InvestUP) March 6, 2025भारत सरकार के डिजिटल मीडिया हैंडल पर MyGov पर 14 फरवरी को एक सवाल पूछा गया था, कि कौन सा भारतीय राज्य 21 हवाई अड्डों वाला पहला राज्य बनने वाला है?
Which Indian state is set to become the first with 21 airports?#NewIndiaTrivia #NewIndia #MyGov
— MyGovIndia (@mygovindia) February 14, 2024
|