schema:text
| - इंटरनेट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में 'वेल्थ रीडिस्ट्रीब्यूशन' (संपत्ति के पुनर्वितरण) यानी संपत्ति को दोबारा सबमें बांटने पर जोर दिया.
वीडियो में क्या है?: वायरल वीडियो में खड़गे को ये कहते सुना जा सकता है, "आपको पता है कि कांग्रेस क्या कर रही है? ये कांग्रेस के लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी तिजोरियों को तोड़ देंगे और फिर आपका पैसा बाहर के लोगों, मुसलमानों में बांट देंगे. जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे. अगर आपके बच्चे नहीं हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं?"
क्या है सच्चाई?: वायरल हो रहा वीडियो एक लंबे वीडियो का अधूरा हिस्सा है और इसे झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असली वीडियो में खड़गे 2024 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए दावों के बारे में बात कर रहे हैं.
हमें सच्चाई के बारे में कैसे पता चला?: मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल के भाषणों को देखने के लिए हम कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गए, तो हमें वायरल क्लिप का एक लंबा वर्जन मिला.
कांग्रेस अध्यक्ष का पूरा भाषण 3 मई 2024 को लाइव स्ट्रीम किया गया था.
इस भाषण का टाइटल था, "LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात के अहमदाबाद में जनता को संबोधित किया."
इस वीडियो में खड़गे पीएम मोदी के उस बयान की आलोचना कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की थी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष वीडियो में अपने घोषणापत्र के कई प्वाइंट्स गिनाते हैं
वीडियो में 31:50 मिनट पर, खड़गे ने कहा, "और एक चीज है, हिस्सेदारी न्याय. इस हिस्सेदारी न्याय में हमने यही बोला कि जातीय जनगणना करना, जिस-जिस जगह, जिस-जिस समुदाय में, कितने पढ़े-लिखे लोग हैं, कितने ग्रेजुएट्स हैं, कितना इनकम है, कितनी प्रति व्यक्ति आय है, ये देखने के लिए जातीय जनगणना हम करने जा रहे हैं."
तो मोदी साहब झट से बोले- कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम है? कांग्रेस वाले तु्म्हारे घर में घुसकर, अलमारी तोड़कर, पूरा पैसा निकाल के बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं. मुसलमानों को बांट रहे हैं. जिनके बच्चे ज्यादा हैं, उन्हें ज्यादा मिलेगा. आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूं?मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
इससे साफ होता है कि लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले बयान के लिए खड़गे, पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.
खड़गे ने आगे कहा, "हम बांटने वाले नहीं हैं. किसी से लेकर किसी दूसरे को नहीं दे रहे. माफ करना, ये जो मोदी साहब ऐसे विचार फैला रहे हैं, ये गलत है. ये समाज के लिए गलत है, देश के लिए गलत है, और हम सभी के लिए गलत है."
कांग्रेस के घोषणापत्र से जुड़े भ्रामक दावे: टीम वेबकूफ ने कांग्रेस के घोषणापत्र से जुड़े ऐसे कई गलत और भ्रामक दावों की पड़ताल की है,
निष्कर्ष: साफ है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के लंबे वीडियो के एक छोटे से हिस्से को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|