Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
क्रिकेटर विराट कोहली अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे।
Fact
यह दावा गलत है। विराट कोहली और उनकी मां का बागेश्वर धाम पहुंच कर आशीर्वाद लेने का भ्रामक दावा शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे। वीडियो में एक लड़का अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के सामने बैठकर अपनी बातें रखता नज़र आ रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली के बागेश्वर धाम जाने की बात छपी हो।
वायरल वीडियो में नज़र आ रहा युवक अपने आप को दिल्ली का बता रहा है। हमने बागेश्वर धाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘दिल्ली’ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें इस चैनल पर तीन महीने पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को वह युवक अपना नाम सनी बता रहा है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है कि निगेटिव इनर्जी से परेशान दिल्ली से आए युवक को मिला आशीर्वाद। वीडियो में कहीं भी विराट कोहली का कोई जिक्र नहीं है।
इसके अलावा, हमने अधिक जानकारी के लिए बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा, “यह दावा पूर्णत: गलत है। विराट कोहली बागेश्वर धाम नहीं आए हैं।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: यहां पढ़ें अरविंद केजरीवाल के ‘बैल से दूध’ निकालने वाले बयान की सच्चाई
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि विराट कोहली और उनकी मां का बागेश्वर धाम पहुंच कर आशीर्वाद लेने का भ्रामक दावा शेयर किया गया है।
Our Sources
Video Uploaded by Bageshwar Dham in December 2022
Conversation with Bageshwar Dham’s PRO Kamal Awasthi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
September 9, 2023
Saurabh Pandey
September 5, 2023
Saurabh Pandey
August 22, 2023