महाकुंभ जाती बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के गलत दावे से पाकिस्तान का वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के रायविंड में 3 नवंबर 2024 को बस पलटने की दुर्घटना का है. इसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर बस दुर्घटना का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में यात्रियों को लेकर जा रही बस नाले में गिर गई. दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. बस हादसे का यह वीडियो पाकिस्तान की एक घटना से संबंधित है.
हालांकि महाकुंभ जाने के दौरान बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाले में एक पलटी हुई बस दिखाई दे रही है. कुछ लोग नाले से बाहर निकल रहे हैं तो कोई फंसे हुए लोगों की बाहर आने में मदद कर रहा है. घटनास्थल पर काफी भीड़ जुटी हुई है.
फेसबूक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'महाकुंभ में जाने वाली बस गिर गई नाले में'
आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच करने पर हमें पता चला कि वीडियो इंटरनेट पर महाकुंभ के आयोजन से पहले 3 नवंबर 2024 से ही मौजूद है. यह वीडियो पाकिस्तान में हुई एक सड़क दुर्घटना का है.
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें उर्दू कैप्शन के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला. यह वीडियो 3 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इसके कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, ' बहुत दुखद समाचार: रायविंड अंतर्राष्ट्रीय तब्लीगी इज्तिमा से जा रहे प्रतिनिधियों की बस का एक्सीडेंट, मौतें'..
पोस्ट से मिली जानकारी के आधार पर हमने Raiwind bus accident tabligi ijtema कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्टस मिलीं. पाकिस्तानी न्यूज प्लेटफॉर्म Aaj News ने भी 3 नवंबर 2024 को घटना के संबंध में खबर का प्रसारण किया था. वायरल वीडियो के विजुअल एवं न्यूज संस्थान द्वारा प्रसारित घटना के विजुअल एक ही हैं.
हमें पाकिस्तान के ही एक अन्य मीडिया चैनल Hum News द्वारा घटना के संबंध में 3 नवंबर 2024 को की गई कवरेज यूट्यूब पर मिली.
पाकिस्तान के न्यूज संस्थान डॉन ने भी 4 नवंबर 2024 को इस घटना पर खबर प्रकाशित की है. डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार 3 नवंबर को रायविंड में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद लोग बस पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.
लाहौर में पुली नंबर-2 के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खुले नाले में गिर गई थी. इस घटना में 29 लोग घायल हुए थे. घायलों को रायविंड तहसील मुख्यालय स्थित अस्पताल एवं लाहौर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फंसी हुई बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया था. इस हादसे में किसी भी यात्री की मौके पर मौत नहीं हुई थी. पाकिस्तान की आपातकालीन सेवा अंतर्गत रेस्क्यू 1122 के दल ने पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों का रेस्क्यू किया था.