पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के कार्यकाल के दौरान 'नौकरी के बदले जमीन घोटाले' पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बड़े घर की तस्वीर शेयर की जा रही है.
दावा: फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले घर की तस्वीर है. दावा है कि इस घर की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये थी, लेकिन इसे महज कुछ लाख में खरीदा गया था.
यह वायरल दावा तेजस्वी यादव को ED के कई दौर की पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद आया है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने इस दावे में दिखाई गई तस्वीर का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें मार्च 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में RJD नेता सैयद अबू दोजाना की प्रोफाइल में यह तस्वीर छपी थी. वह भी इस मामले में आरोपी है.
फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि इसमें दोजाना (काले रंग के कपड़ों में) को पटना में अपने आवास की बालकनी में खड़ा दिखाया गया है.
गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स डालने पर हमें Stock Image की वेबसाइट Getty Image पर उसी घर की एक तस्वीर मिली.
इसके कैप्शन में बताया गया है कि, 'यह दोजाना का घर है और उनकी पहचान लालू प्रसाद यादव के "करीबी सहयोगी" के रूप में हुई थी.'
इस तस्वीर को हिंदुस्तान टाइम्स, द टाइम्स ऑफ इंडिया और द टेलीग्राफ सहित कई न्यूज आउटलेट्स ने इसी संदर्भ में दोजाना का घर बताकर शेयर किया था.
निष्कर्ष: यह घर पूर्व RJD विधायक सैयद अबू दोजाना का है और इसे गलत तरीके से तेजस्वी यादव से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)