schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 के बीच 50 गज़ जगह में मुसलमानों ने रस्सी बांध कब्ज़ा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नहीं जा सकता है, ये जगह नमाज़ पढ़ने के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बक्से रखे हैं। जहां लिखा है “इनके अंदर नमाज़ का सामान रखा है। इस के ऊपर बैठना मना है”।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
हिंदू एक्टीविस्ट पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें किसी रेलवे प्लेटफॉर्म की लग रही है। तस्वीरों में बक्से रखे नज़र आ रहे हैं और रस्सी से उस जगह को बांधकर ब्लॉक भी किया हुआ है। साथ ही वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर के बीच 50 गज़ जगह में मुसलमानों ने रस्सी बांध कब्ज़ा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नहीं जा सकता है, ये जगह नमाज़ पढ़ने के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बक्से रखे हैं। जहां लिखा है “इनके अंदर नमाज़ का सामान रखा है। इसके ऊपर बैठना मना है”।
ट्विटर पर वायरल तस्वीर को अब तक 3300 यूजर्स द्वारा शेयर किया जा चुका है और 4400 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मे प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच के बीच 50 गज जगह मे मुसलमानो ने रस्सी बांध कब्जा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नही जा सकता,
ये जगह नमाज पढ़ते के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बख्से रखे है जहाँ लिखा है “इनके अंदर नमाज का सामान रखा है। इसके ऊपर बैठना मना है।” pic.twitter.com/imm7M5zERl
— Kusum Chauhan (@KusumVHP) January 2, 2020
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मे प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच के बीच 50 गज जगह मे मुसलमानो ने रस्सी बांध कब्जा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नही जा सकता,
ये जगह नमाज पढ़ते के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बख्से रखे है जहाँ लिखा है “इनके अंदर नमाज का सामान रखा है। इसके ऊपर बैठना मना है।” pic.twitter.com/9Uk0VMeCHg
— SC ST OBC Hindu Unity (@ScStObcUnity) January 2, 2020
कुछ टूल्स की मदद से हमने वायरल तस्वीरों को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि ट्विटर पर 2 साल पहले यानि नवंबर, 2017 में भी यह तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। देखा जा सकता है कि नवंबर, 2017 में भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दावा करते हुए यह तस्वीरें साझा की जा रही थी।
चांदनी चौक का पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
यहां प्लेटफार्म संख्या 4-5 के बीच मे
50 गज जगह पर दोनो तरफ से रस्सी बांध
2 बक्से रखकर मीमो ने नमाज के लिए ये जगह रिजर्व कर ली है।
संविधान के कौन से अनुच्छेद में सरकारी
संपत्ति पर कब्जा करने का प्रावधान है?
इनपर कोई कार्यवाही होगी
pic.twitter.com/KNQKWlrATB
— Rishi Mishra (@RishiMishra_) November 22, 2017
@RailMinIndia @PiyushGoyalOffc चांदनी चौक का पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन यहां प्लेटफार्म संख्या 4-5 के बीच मे 50 गज जगह पर दोनो तरफ से रस्सी बांध 2 बक्से रखकर मीमो ने नमाज के लिए जगह रिजर्व कर ली है।क्या इन्हें ये जगह आवंटित की गई है?अगर नही तो इनपर क्या कार्रवाई कर रहे हैं
— Tripathy.a.k (@ak_tripathy2) November 23, 2017
वायरल तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के SHO और Nitin Chaudhary PRO North Railways से संपर्क किया। उनसे बात करके हमने जाना कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं है। जबकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर मुस्लिमों द्वारा नामाज़ पढ़ने के लिए कोई कब्ज़ा नहीं किया गया है।
वायरल तस्वीरों की तह तक जाने के लिए हमने ग्राउंड वैरिफिकेशन किया। हमने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को बारीकी से देखा। जहां हमें वायरल तस्वीरों से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिले। प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों से भी हमने बातचीत में जाना कि यह सालों पुरानी तस्वीर हैं। लेकिन वायरल तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर नज़र आ रहे बक्सों में नमाज़ पढ़ने का सामान नहीं हुआ करता था।
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को तकरीबन 3 से 4 साल पुराना पाया है। जबकि लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुस्लिमों ने नमाज़ पढ़ने के लिए कुछ जगह को ब्लॉक कर रखा है।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Komal Singh
November 27, 2024
Komal Singh
October 28, 2024
Komal Singh
October 18, 2024
|