About: http://data.cimple.eu/claim-review/6bd72a79d16952a8b5433540ef3cb7aa0bf32b6b6ae3220cbe17d2cf     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Authors कहने को तो इंसान से मानवता की दरकार रहती है, लेकिन क्या हो अगर वही अमानवीय कृत्य पर उतर आए। मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स रेत से भरा ट्रैक्टर सड़क के बीचों-बीच बैठी एक गाय पर चढ़ा देता है। अमानवीय घटना के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स तमाम साम्प्रदायिक दावों और नफरत फैलाने वाले संदेशों के साथ शेयर कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए मुस्लिम समुदाय पर कटाक्ष करते हुए दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक एक मुस्लिम था और उसने जानबूझकर गाय पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है। पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है। हमारे द्वारा Crowd tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चला की वायरल तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया है। Fact Check/Verification वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 7 जून 2021 को प्रकाशित Dainik Bhaskar की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो 5 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई एक घटना का है। जहां पर ईश्वर ध्रुव नाम के एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने नशे की हालत में रात के समय गर्भवती गाय को ट्रैक्टर से रौंद दिया था। जिसके बाद मिथिलेश और निमलेश नामक युवकों ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज करवाई थी। उक्त घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। News18 द्वारा भी इस खबर को प्रकाशित किया गया था। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सरकंडा पुलिस स्टेशन के एसएचओ जयप्रकाश गुप्ता से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया, “वायरल हुआ दावा गलत है, इस पूरे मामले में हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई एंगल नहीं है। आरोपी का नाम ईश्वर ध्रुव है और वो मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू धर्म का है। शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। सीसीटीवी के जरिए हमने ट्रैक्टर का नंबर नोट किया था, उसी के आधार पर जब हमने कार्रवाई की तो हम ट्रैक्टर के मालिक सोनू यादव के पास पहुंचे। ट्रैक्टर के मालिक ने हमें बताया कि आरोपी खमतराई काली मंदिर के पास रहता था। जिसके बाद हमने वहां पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।” सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी ETV Bharat और News Nation द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुई। जिसके मुताबिक, आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाय के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात स्वीकार कर ली है और अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सच्चाई सामने आने के बाद मेयर रामशरण यादव ने सड़क पर घूमने वाली गायों को गोशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जोन के कमिश्नर से ट्रैक्टर चालकों पर नजर रखने के लिए भी कहा है। Conclusion हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। गाय को बेरहमी से कुचलने वाला ट्रैक्टर ड्राइवर मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय का है। छत्तीसगढ़ में ईश्वर ध्रुव नामक एक शख्स ने रात को नशे में गाय को रौंद दिया था। Read More : क्या नेताओं से मिलने के लिए पीएम मोदी ने एक ही दिन में चार बार बदले कपड़े? जानिए वायरल हुए दावे का पूरा सच Result: Misleading |Claim Review: गाय के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने वाला शख्स मुस्लिम समुदाय का था। Claimed By: Kiran Jain Fact Check: Misleading Our Sources Dainik Bhaskar –https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/news/cow-accident-cctv-footage-in-chhattisgarh-bilaspur-128569649.html News18 –https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/bilaspur-drunk-sitting-on-the-road-cow-crushed-by-tractor-killed-again-bilaspur-police-nodssp-3612715.html ETV Bharat –https://react.etvbharat.com/hindi/chhattisgarh/state/raipur/important-meeting-of-chhattisgarh-congress-leaders-cm-bhupesh-baghel-ts-singh-deo-present/ct20210615140801141 News Nation –https://www.newsnationtv.com/states/chhattisgarh/pregnant-cow-crush-by-truck-driver-in-bilaspur-chhattisgarh-189353.html किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software