schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि विकास ना करने के कारण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डांट लगाई गई.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के अंतर्गत आज सूबे के पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर जिलों में मतदान जारी है. विधानसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तमाम तरह की गलत तथा भ्रामक जानकारियां शेयर की गई.
चौथा चरण भी फेक न्यूज़ के इस ट्रेंड से अछूता नहीं रहा. Newschecker द्वारा मौजूदा विधानसभा चुनावों को लेकर किए गए विश्लेषण के अनुसार, आबादी ज्यादा होने के कारण अब तक चुनाव संबंधित सर्वाधिक फेक न्यूज़ उत्तर प्रदेश से आई हैं. हालांकि, चुनावों के दौरान उन सभी राज्यों से संबंधित फेक न्यूज़ देखने को मिली, जहां विधानसभा चुनाव होने थे. सोशल मीडिया यूजर्स तमाम वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि विकास ना करने के कारण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डांट लगाई गई.
विकास ना करने के कारण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डांट लगाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता काफी खराब होने के कारण इस पूरी प्रक्रिया में हमें कुछ अन्य दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर शेयर किये गए कुछ पोस्ट्स में यूजर्स द्वारा वीडियो को कर्नाटक का पुराना वीडियो बताया गया है.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें अमित शाह तथा भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा शेयर किये गए कुछ वीडियो प्राप्त हुए जो वायरल वीडियो से मिलते जुलते हैं.
उपरोक्त ट्वीट्स की सहायता से हमने ‘Amit shah addressing convention of Shakthi Kendra Pramukhs of Bengaluru division in Bengaluru’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 18 अप्रैल, 2018 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रकाशित इस वीडियो को पूरा सुनने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो को इसी वीडियो के 47 मिनट 22 सेकंड से लेकर 47 मिनट 35 सेकंड तक के हिस्से को काटकर बनाया गया है. बता दें कि वीडियो में 47 मिनट 22 सेकंड के बाद से जिस हिस्से को काटा गया है, उसके ठीक पहले 47 मिनट 19 सेकंड पर अमित शाह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “कुछ नहीं हुआ कर्नाटक में भाई…”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि विकास ना करने के कारण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डांट लगाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में गृह मंत्री अमित शाह 2018 में कर्नाटक की तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रहे थे. अमित शाह के इसी वीडियो के एक हिस्से को शेयर कर इसे यूपी चुनाव से जोड़ा जा रहा है।
Tweet made by BJP Karnataka: https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/986507107926183938
Tweet made by Home Minister Amit Shah: https://twitter.com/AmitShah/status/986569470956265472
YouTube video published by Bharatiya Janta Party: https://youtu.be/2IEd6_P7dIM?t=2841
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|