schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Coronavirus
Claim-
जितना आज दिहाड़ी, रेहड़ी हाइवे पर चलते लोगों को मारकर सख्ती की जा रही है, अगर इसकी 10% भी कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता ।.
जानिए वायरल दावा क्या है-
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों की बंदी का ऐलान किया गया है। इस बंदी के बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर हो रहे हैं। बंदी के नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर घायल दिख रहे दो व्यक्तियों की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन दिहाड़ी मज़दूरों पर पुलिस द्वारा बर्बरता की गयी है।
जितना आज दिहाड़ी,रेहड़ी,हाइवे पर चलते लोगो को मारकर सख्ती करी जा रही है,
अगर इसकी 10% भी #कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता pic.twitter.com/6tzhVGLU2d
— Md Jahid (@MdJahid154) March 28, 2020
Verification-
पूरी दुनिया में अपने संक्रमण से कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने अब अपना कहर भारत में बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों तक पूरे भारत में बंदी का ऐलान किया है। जनता से बंदी के नियमों का पूर्ण रूप से पालन कराने अथवा बंदी के नियमों का उल्लंघन न होने के लिए पुलिस को इसकी ज़िम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार द्वारा पुलिस को हिदायत दी गयी है। इसी बीच ट्विटर पर दो घायल व्यक्तियों की तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि इन दिहाड़ी मजदूरों पर पुलिस द्वारा बर्बरता की गयी है।
वायरल दावे को ट्विटर और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है।
जितना आज दिहाड़ी,रेहड़ी,हाइवे पर चलते लोगो को मारकर सख्ती करी जा रही है,
अगर इसकी 10% भी अगर @RahulGandhi जी की #कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता! pic.twitter.com/EwkhlfMaDQ
— Sonia Gandhi (@SoniagandhiFN) March 27, 2020
जितना आज दिहाड़ी,रेहड़ी,हाइवे पर चलते लोगो को मारकर सख्ती करी जा रही है,
अगर इसकी 10% भी अगर @RahulGandhi जी की #कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता! @LambaAlka @sujitsingh__ pic.twitter.com/oeAde4qbUE
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) March 27, 2020
जितना आज दिहाड़ी,रेहड़ी,हाइवे पर चलते लोगो को मारकर सख्ती करी जा रही है,
अगर इसकी 10% भी अगर @RahulGandhi जी की #कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता! @SachinPilot #StayAwareStaySafe pic.twitter.com/gYrZEKEO3t pic.twitter.com/kSalW0IVuf
— @Hanuman21119738 (@Hanuman21119732) March 28, 2020
जितना आज दिहाड़ी,रेहड़ी,हाइवे पर चलते लोगो को मारकर सख्ती करी जा रही है,
अगर इसकी 10% भी अगर @RahulGandhi जी की #कोरोना चेतावनी पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कर ली जाती तो भारत सुरक्षित रहता! @LambaAlka @sujitsingh__ pic.twitter.com/ECd9MputoE
— amnsandeep (@amnsandeep) March 27, 2020
इस वायरल दावे को ट्विटर पर Faye Dsouza एवं Dr Udit Raj नामक ब्लू टिक वाले हैंडल से भी शेयर किया गया है।
What is wrong with the police? https://t.co/HRRJDPtkVL
— Faye DSouza (@fayedsouza) March 27, 2020
प्रजा करे हाहाकार..
जागो हे सरकार #जागो_हे_सरकार pic.twitter.com/3psV8xprl5
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 28, 2020
इसी कड़ी में हमें फेसबुक पर भी वायरल दावा कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया प्राप्त हुआ।
वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए गूगल तस्वीरों को खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें सबसे पहले हमें matinews नामक वेबसाइट पर बंगाली भाषा में साल 2017 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ।
गूगल ट्रांसलेशन की सहायता हमने जाना कि साल 2017 में बंग्लादेश की राजधानी ढाका में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक रिक्शा चालक पर की गयी बर्बरता की तस्वीर है।
इसके बाद वायरल पोस्ट में दूसरी अपलोड हुई तस्वीर में दिख रहे घायल युवक की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। इस दौरान सबसे पहले हमें citizen diptonil Dutta नामक फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर प्राप्त हुई जहां इस तथ्य की जानकारी दी गयी है कि यह तस्वीर बंग्लादेश की है।
इसी कड़ी में हमें Rajshahi medical college नामक फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर 17 जून साल 2019 को अपलोड हुई है।
इसी दौरान हमें West Bangla Police नामक ट्विटर हैंडल पर वायरल तस्वीर Fake Post Alert हैशटैग के साथ अपलोड प्राप्त हुई।
ट्वीट में बताया गया है कि वायरल तस्वीर साल 2019 की है। जिसे इन दिनों भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
— West Bengal Police (@WBPolice) March 27, 2020
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि जिस तस्वीर को वायरल किया जा रहा है उसका कोरोना या फिर भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है
Tools Used
Google Search
Twitter Advanced Search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 30, 2024
Nupendra Singh
February 14, 2020
Nupendra Singh
February 19, 2020
|