schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के विपरीत बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति दी गई है.
कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनकर आने को लेकर खड़ा हुआ विवाद (Karnataka Hijab Row) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कर्नाटक हाई कोर्ट ने 15 मार्च, 2022 को हिजाब को इस्लाम धर्म की अनिवार्य प्रथा ना मानते हुए स्कूलों में हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. कई मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक हाई कोर्ट के इस फैसले के विरोध में बंद का आह्वान भी किया था. कुछ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात भी कही है.
इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के विपरीत बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति दी गई है.
कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के विपरीत बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति दिए जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘Bombay High Court Hijab’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें हाल-फिलहाल में प्रकाशित ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें News18 India द्वारा 15 मार्च, 2018 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें पूर्व में ऐसे ही एक फैसले का जिक्र है.
News18 द्वारा प्रकाशित उक्त लेख के अनुसार, साल 2018 में Sai Homeopathic Medical College की एक छात्रा द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने छात्रा को हिजाब पहनकर स्कूल जाने की अनुमति दी थी.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें नई दुनिया, Indian Express, India Today, Mumbai Mirror तथा India.com द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें उक्त मामले को लेकर अधिक जानकारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त हमने बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला, लेकिन हमें वायरल दावे से संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के विपरीत बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिजाब पहनकर कॉलेज जाने संबंधित आदेश 2018 में Sai Homeopathic Medical College की एक छात्रा के मामले में दिया था.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 17, 2024
Saurabh Pandey
September 22, 2023
Arjun Deodia
May 25, 2023
|