Fact Check : 2019 के पुलवामा धमाके का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो इराक में 2007 में हुई घटना का है
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि पुलवामा हमले का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में इराक का है। यह वीडियो इराक में साल 2007 में हुई एक घटना का है, जिसे अब पुलवामा हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 12, 2025 at 03:53 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमला हुआ था। इस घटना को 6 साल बीत चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर गाड़ी में ब्लास्ट होने का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें हाईवे से गाड़ियां जाते हुए दिख रही हैं और तभी अचानक ब्लास्ट हो जाता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को पुलवामा हमले का बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में यह वीडियो इराक में साल 2007 में हुई घटना का है। जिसे अब पुलवामा हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो का हाल-फिलहाल या पुलवामा हमले से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर रंजीत फागना लीलरिया ने (आर्काइव लिंक) 11 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ day14 फरवरी 2019। पुलवामा हमला”
इंस्टाग्राम यूजर pk_editor_bk_7780 ने भी वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट military.com की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 27 अप्रैल 2011 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो इराक का है।
हमें वीडियो BidentheBrig नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 5 दिसंबर 2011 को अपलोड किया गया है। वीडियो में दिख रहे साल के अनुसार, यह घटना इराक में साल 2007 में हुई थी।
हमें वायरल वीडियो Mark Dale नाम के फेसबुक यूजर द्वारा शेयर मिला। 12 मई 2013 को शेयर किए गए पोस्ट में इस घटना को सितंबर 2007 में इराक के कैंप ताजी में हुई घटना का बताया गया है।
हमें वायरल वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर इराक का बताते हुए शेयर किया हुआ मिला। इस घटना को 2007 का बताया गया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी समान दावे के साथ वायरल हो चुका है, जिसे हमने अपनी जांच में गलत पाया था। उस समय हमने इस वीडियो को लेकर आर्मी पीआरओ सुधीर चमोली से बातचीत की थी। उन्होंने दावे को गलत बताया था। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि पुलवामा हमले का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में इराक का है। यह वीडियो इराक में साल 2007 में हुई एक घटना का है, जिसे अब पुलवामा हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : वीडियो पुलवामा हमले का है।
-
Claimed By : फेसबुक यूजर -रंजीत फागना लीलरिया
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...