schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Scheme) को लेकर चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच, इस बार की यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का एक कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्वीट के अनुसार, श्रुति ने कहा है कि विधायकों और सांसदों को भी दो साल के बाद रिटायर कर देना चाहिए. साथ ही, इन मंत्रियों की पेंशन भी बंद की जाए और इन्हें ‘सदनवीर’ कहा जाए.
फेसबुक और ट्विटर पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे श्रुति शर्मा ने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए तंज कसा है.
इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.
ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.
बता दें, सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई अग्निपथ योजना के तहत चयनित उम्मीदवार को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. ये सैनिक अग्निवीर (Agniveer) कहलाएंगे. चार साल बाद सिर्फ 25% अग्निवीरों को सेना में स्थाई होने का मौका मिलेगा. इसी बात को लेकर विरोध हो रहा है कि चार साल बाद बाकी बचे 75% अग्निवीरों का क्या होगा, क्योंकि योजना में इन 75% अग्निवीरों के लिए पेंशन की व्यवस्था नहीं है. इसी संदर्भ में यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का यह कथित ट्वीट वायरल हो रहा है.
वायरल ट्वीट श्रुति शर्मा के नाम पर बने ट्विटर हैंडल @RealShrutiSIAS से किया गया है. इस हैंडल से यह ट्वीट 15 जून 2022 को किया गया था. कुछ दिनों पहले जब पता चला था कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है तो उनके नाम पर कई फर्जी ट्विटर हैंडल बन गए थे. इसको लेकर Newschecker ने फैक्ट चेक भी किया था। उस समय श्रुति ने हमें बताया था कि उनका असली ट्विटर हैंडल @ShrutiSharma971 है.
श्रुति शर्मा ने अपने असली ट्विटर अकाउंट से भी इस बारे में जानकारी दी है कि उनके नाम पर कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर मौजूद है. श्रुति ने कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया है जो अग्निपथ योजना को लेकर उनके नाम पर बने फर्जी ट्विटर हैंडल से किए गए हैं. श्रुति द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी है.
इस तरह हमारी जांच में यह बात साफ हो जाती है कि अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर श्रुति शर्मा ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है. जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है वो फर्जी है.
Our Sources
Tweet of UPSC Topper Shruti Sharma
Quote of Shruti Sharma given to Newschecker on May 31, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
June 22, 2024
Newschecker Team
June 21, 2022
Arjun Deodia
July 19, 2022
|