Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
देश के कई राज्यों में आंधी तूफान का कहर जारी है। चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इन दोनों राज्यों के अलावा कई अन्य राज्यों में इस तूफान का असर नज़र आने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि यास अगले 24 घंटों में गंभीर तूफान में बदल जाएगा। ऐसे में फेसबुक पर 24 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की जा रही है। इस वीडियो में चारों तरफ बस पानी-पानी नज़र आ रहा है और समुंद्र की तेज़ लहरे लंबी-लंबी उछाल मार रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, ‘दीघा में चक्रवाती तूफान यास ने कहर बरपाया हुआ है।’
वायरल वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
MOJ पर भी तूफान की इस वीडियो को शेयर किया गया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में आए तूफान के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिल कीफ्रेम को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ YouTube वीडियोज के लिंक प्राप्त हुए।
Disaster Compilations और Chave Weather नामक YouTube चैनल पर 14 मई 2021 और 16 मई 2021 को अपलोड की गई वीडियोज मिली। दोनों वीडियोज के विवरण (Description) में वीडियो को केरल (Kerala) में आए चक्रवाती तूफान का बताया गया है। 5 मिनट 15 सेकेंड की इस वीडियो में 1 मिनट 35 सेकेंड पर वायरल हो रही वीडियो को देखा जा सकता है।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से YouTube खंगालने पर हमें HardeepSingh ZALA, Mr RCSekhar Worlds Weather Videos और Ajay Sab नामक चैनलों पर अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन तीनों वीडियोज के मुताबिक यह वीडियो कुछ दिनों पहले केरल (Kerela) में आए चक्रवाती तूफान का है।
खोज के दौरान हमें 16 मई 2021 को One India मलयालम द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर केरल में आए ‘ताउ ते’ तूफान की है।
पड़ताल के दौरान हमें 25 मई 2021 को Kalinga TV नामक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में इसे ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान का बताया गया है। लेकिन यह तस्वीर केरल में आए तूफान की है, जिसको ओडिशा का बताया जा रहा है।
Read More: क्या कोरोना के इस संक्रमण काल की हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुई पत्थर की ये मूर्तियां?
अधिक खोजने पर हमें हिंदी न्यूज़ चैनल India TV की आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो मिला। 17 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो में 1 मिनट 24 सेकेंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। यहां पर इसे दीघा बॉर्डर, ओडिशा का बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा था कि चक्रवात यास के बुधवार सुबह ओडिशा के भद्रह जिले में धामरा बंदरगाह के पास पहुंचने की संभावना है। इसकी गति 155 किलोमीटर प्रति घंटे से 165 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। जबकि असल में यह वीडियो ओडिशा का नहीं बल्कि केरल में आए चक्रवाती तूफान का है। दरअसल यह वीडियो इंटरनेट पर 14 मई से मौजूद है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तूफान के वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि केरल में आये हालिया चक्रवाती तूफान का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि इस वीडियो का पश्चिम बंगाल से कोई लेना-देना नहीं है। कई मीडिया संस्थानों ने केरल के वीडियो को ओडिशा का बताकर भ्रम फैलाया है।
Mr RCSekhar Worlds Weather Videos
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 24, 2025
Komal Singh
January 7, 2025