schema:text
| - Fact Check: पार्क में बच्चों पर हमला करते कुत्ते का वीडियो महाराष्ट्र का नहीं, ब्राजील का है
दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग के पार्क में खेलते समय बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया हमला।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 31, 2024 at 05:08 PM
- Updated: Dec 31, 2024 at 05:17 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बच्चों पर हमला करते कुछ कुत्तों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र के कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग के गार्डन में हाल ही में हुई घटना का है। जहां पर पार्क में खेलते बच्चों पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वीडियो महाराष्ट्र में हुई घटना का नहीं, बल्कि ब्राजील के साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र विला गुइलहर्मे में नवंबर में हुई घटना का है।
क्या हो रहा वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘राकिन मिर्ज़ा’ ने 28 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कल शाम की घटना कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग गार्डन में खेलते समय बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया हमला।* अगर कोई मुस्लिम होता इस जगह तो इस कुत्ते के जबरा ही फाड़ देता इस तरह डर के काम नहीं होता।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से उनके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक न्यूज ब्राजील के यूट्यूब चैनल एसबीटी न्यूज पर मिला। वीडियो 13 नवंबर 2024 को अपलोड हुआ मिला। पुर्तगाल भाषा में मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र विला गुइलहर्मे का है। जहां पर एक खेल के मैदान में पिटबुल कुत्तों के हमले से तीन बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्डस की मदद से सर्च किया। हमें दाव से जुड़ी एक रिपोर्ट ब्राजील की मेट्रो वर्ल्ड न्यूज की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 14 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। पुर्तगाली भाषा में लिखी इस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ब्राजील के साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र विला गुइलहर्मे की है। पिटबुल कुत्ते ने पार्क में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया था। इस घटना में तीन बच्चे घायल हुए थे, जिनमें से एक बच्चे को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश की थी। कुत्ते के मालिक की पहचान कर ली गई थी।
अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां पर देखें।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई के मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो यहां पर हुई घटना का नहीं है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बच्चों पर हमला करने के कुत्ते के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो महाराष्ट्र में हुई घटना का नहीं, बल्कि ब्राजील के के साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र विला गुइलहर्मे में नवंबर में हुई घटना का है।
- Claim Review : महाराष्ट्र के कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग के पार्क में खेलते समय बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया हमला।
- Claimed By : FB user Rakin Mirza
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|