schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
अमेरिकी कांग्रेसमैन Tim Burchett ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ और ‘निर्लज्ज’ कहा है.
Fact
यह दावा भ्रामक है. Tim Burchett द्वारा ‘Shameless’ शब्द का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. असल में वह इस शब्द का अक्सर इस्तेमाल कर यह कहना चाहते हैं कि उक्त व्यक्ति को तस्वीर में लेने के लिए पूछने में उन्होंने कोई झिझक नहीं दिखाई.
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी कांग्रेसमैन Tim Burchett ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ और ‘निर्लज्ज’ कहा है.
हाल ही में संपन्न हुए प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. यूजर्स का एक धड़ा जहां प्रधानमंत्री को सम्मान मिलने की बात कहकर इसे देश की बढ़ती ताकत से जोड़ रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा प्रधानमंत्री के अपमान या उनकी भाषाई त्रुटियों की बात कहकर इसे देश की घटती ताकत से जोड़ रहा है. ऐसे में इस व्यापक चर्चा के बीच भ्रामक और गलत जानकारी का भी बोलबाला देखने को मिला है. Newschecker द्वारा प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे से जोड़कर शेयर किए गए कई भ्रामक दावों की पड़ताल की गई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी कांग्रेसमैन Tim Burchett ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ और ‘निर्लज्ज’ कहा है.
अमेरिकी कांग्रेसमैन Tim Burchett द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ और ‘निर्लज्ज’ कहने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने उनका ट्विटर अकाउंट खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने 23 जून, 2023 को सच में यह ट्वीट शेयर किया था. गौरतलब है कि उनके इस ट्वीट को पढ़ने पर यह साफ हो जाता है कि उन्होंने सेल्फी लेने की इस प्रक्रिया को बेझिझक (मूल अनुवाद: बेशर्म) बताया है, ना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को. अगर Tim Burchett प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेशर्म कहना चाहते या वह ऐसा मानते कि प्रधानमंत्री ‘बेशर्म’ हैं तो ऐसे में वह उनके साथ या तो तस्वीर ही नहीं लेते या फिर तस्वीर के साथ ‘Selfie with shameless @narendramodi’ जैसे किसी कैप्शन का इस्तेमाल करते. बता दें कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा उक्त ट्वीट को क्वोट कर मुलाकात को सुखद बताया गया है.
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या Tim Burchett ने ऐसे शब्दों का प्रयोग पूर्व में भी किया है या सिर्फ प्रधानमंत्री के साथ की ही सेल्फी के लिए उन्होंने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है. ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर की सहायता से Tim Burchett द्वारा शेयर किये गए ट्वीट्स में Shameless शब्द का प्रयोग देखने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने कई स्थानीय तथा विश्व-प्रसिद्ध लोगों के साथ ली गई तस्वीरों के लिए Shameless और selfi शब्द का प्रयोग किया है. बता दें कि उन्होंने कई बार इस शब्द का इस्तेमाल अपनी तस्वीर के साथ भी किया है, ऐसे में इसे अपमानजनक बताने का यह दावा निराधार हो जाता है.
बता दें कि अमेरिका की Republican Party से जुड़े Tim Burchett टेनेसी के दूसरे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेसमैन Tim ने पूर्व में कई बार अपने ट्वीट्स के माध्यम से भारत की सराहना भी की है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमेरिकी कांग्रेसमैन Tim Burchett द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेशर्म’ और ‘निर्लज्ज’ कहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेल्फी के लिए पूछने की प्रक्रिया में स्वयं को बेझिझक (मूल अनुवाद बेशर्म) बताया था.
Our Sources
Tweet shared by Tim Burchett on 23 June, 2023
Tweets, carrying keywords ‘Shameless’ and ‘Selfie’, shared by Tim Burchett
Tweets, carrying keyword ‘India’, shared by Tim Burchett
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Runjay Kumar
January 11, 2025
Komal Singh
January 9, 2025
|