schema:text
| - Fact Check: महाकुंभ में लगे मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की फेक तस्वीर को आपत्तिजनक दावे से किया जा रहा शेयर
महाकुंभ मेला परिसर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की फेक तस्वीर को आपत्तिजनक दावे के साथ सोशल मीडिया पर राजनीतिक दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। ऑरिजिनल तस्वीर में मूर्ति फूल और मालाओं से लिपटी नजर आ रही है, जिसे एडिट कर उसमें कुत्ते की तस्वीर को जोड़ दिया गया है।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Feb 4, 2025 at 01:31 PM
-
Updated: Feb 4, 2025 at 05:48 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज के महाकुंभ मेला में आकर्षण और विवाद का केंद्र बनी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति से संबंधित एक आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी मूर्ति पर एक कुत्ते को कथित तौर पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस तस्वीर को फेक पाया, जिसे एडिटिंग की मदद से बनाया गया है। इस फेक तस्वीर को राजनीतिक दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Ajay Sharma’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “कुंभ मेला प्रांगण मे लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर मूत्राभिषेक कर,अयोध्या में मारे गए निहत्थे कारसेवको को सच्ची श्रद्धांजली देता दिखा हिंदुस्तान का एक वफादार बेजुबान।”
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
पड़ताल
सामान्य सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें महाकुंभ मेला में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लगाए जाने का जिक्र है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है। ये मूर्ति महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गई है। एसपी कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करते हुए मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि उनकी मूर्ति को संत और भगवान की तरह पूजा जा रहा है।”
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी हमें महाकुंभ मेला में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति वाली तस्वीर मिली।
हालांकि, हमें किसी भी रिपोर्ट में इस मूर्ति के अपमान वाली तस्वीर नहीं मिली, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। वायरल तस्वीर के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में ऑरिजिनल तस्वीर मिली, जिसमें यादव की मूर्ति मालाओं और फूलों से लिपटी नजर आ रही है।
निम्न कोलाज में ऑरिजिनल तस्वीर और एडिटेड तस्वीर के बीच के अंतर को देखा जा सकता है।
ऑरिजिनल तस्वीर और फेक तस्वीर में एडिटिंग की पुष्टि के लिए हमने इसे इनविड टूल की मदद से चेक किया और इसके परिणाम में इस तस्वीर के एडिटेड होने की पुष्टि हुई। नीचे दर्शाए गए Gif इमेज में एडिटिंग (ब्लिंक करता हुआ हिस्सा) को साफ देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह फेक तस्वीर है। ऐसी कोई घटना मेला क्षेत्र में नहीं हुई है।”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: महाकुंभ मेला परिसर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की फेक तस्वीर को आपत्तिजनक दावे के साथ सोशल मीडिया पर राजनीतिक दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। ऑरिजिनल तस्वीर में मूर्ति फूल और मालाओं से लिपटी नजर आ रही है, जिसे एडिट कर उसमें कुत्ते की तस्वीर को जोड़ दिया गया है।
Claim Review : महाकुंभ मेला में मौजूद मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर पेशाब करता कुत्ता।
-
Claimed By : FB User-Ajay Sharma
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|