Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर ये क्लिपिंग शेयर की जा रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब में खुलासा किया गया है कि हिंदुओं से नफरत करती हैं सोनिया।
सोचने वाली बात है
आप लगातार सेक्युलर बनके , गरीबी, किसान जैसे मुद्दे पर काँग्रेस को वोट देते आये हो
मिला तो ही हैTweet
पर
कांग्रेस ने लगातार हिन्दूओ के पीठ में ख़ंजर भोक रखा हैये जुठला नही सकतेमें क्या …अभी भी कुछ बचे हैं हिन्दू अनजाने में जयचंद बन रहे pic.twitter.com/VMNQ7KF3M
इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च कर इसका सूत्र जानने की कोशिश की तब हमारे सामने ऐसे कई ट्विटर पोस्ट आए जिनमें इसी क्लिपिंग को शेयर किया गया था पर ये पोस्ट 2018 में शेयर किए गए थे। सर्च में सुब्रमण्यम स्वामी का भी पोस्ट सामने आया जिसमें उन्होंने यही बात पोस्टकार्ड वेबसाइट के हवाले से लिखी थी। ये पोस्ट फरवरी 2018 में शेयर किया गया था।
Sonia Gandhi hates Hindus! This truth is revealed by none other than Former President Pranab Mukherjee https://t.co/YBF7tMjy4h via @postcard_news
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 4, 2018Tweet
जब हमने पोस्टकार्ड की इस खबर को पढ़ा और उसके सूत्रों की पड़ताल की तो हमारे सामने सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी का फर्स्टपोस्ट को दिया इंटरव्यू सामने आया जो उन्होने 2017 में दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि सोनिया गांधी के मन में भारतीयों के लिए नफरत है।
जब हमने किताब ‘कोएलिशन ईयर्स’ का वो हिस्सा पढ़ा जिसके आधार पर पोस्टकार्ड ने ये खबर छापी तो सामने आया कि इसे गलत ढंग से पेश किया गया है।
Result: Fake
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025