schema:text
| - Fact Check: कॉमेडियन जॉनी लीवर की पत्नी की नहीं है यह फोटो, गलत दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर में दिख रही युवती जॉनी लीवर की पत्नी नहीं है, बल्कि एक्ट्रेस इशिता शर्मा है। तस्वीर फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के प्रमोशन के दौरान की है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 4, 2024 at 04:24 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो में उन्हें गले में माला पहने एक युवती के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में जॉनी लीवर के साथ उनकी पत्नी हैं।
विश्वास न्यूज़ ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। असल में तस्वीर में दिख रही युवती जॉनी लीवर की पत्नी नहीं है, बल्कि 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ की एक्ट्रेस इशिता शर्मा हैं। पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर anu_26_10 ने पोस्ट को शेयर किया है। वायरल तस्वीर पर लिखा है, “करीना कपूर खान को तो सब लाइक करते हैं लेकिन सबको हंसाने वाले जॉनी लीवर की पत्नी को कोई लाईक नहीं करता।”
वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर gettyimages की वेबसाइट पर मिली। 4 जनवरी 2010 को अपलोड तस्वीर के सात दी गई जानकारी के अनुसार, यह फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के प्रचार के दौरान की है। इस फोटो में फिल्म के अन्य कलाकार भी मौजूद हैं।
हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो timescontent.com की वेबसाइट पर मिली। 3 जनवरी 2010 को अपलोड तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, अभिनेता जॉनी लीवर, फरदीन खान और इशिता शर्मा ने मुंबई के लोखंडवाला में अपनी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के प्रचार के दौरान एक नकली विवाह समारोह आयोजित किया था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने जॉनी लीवर की पत्नी को लेकर सर्च किया। हमें bollywoodbubble के वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉनी लीवर के साथ उनकी पत्नी की फोटो मिली। फोटो को 30 दिसंबर 2020 को शेयर किया गया है।
हमें जॉनी लीवर के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनकी पत्नी और उनकी कई तस्वीर और वीडियो मिले।
हमने पोस्ट को एंटरटेनमेंट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट, स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि तस्वीर में जॉनी लीवर के साथ उनकी पत्नी नहीं है, बल्कि एक्ट्रेस इशिता शर्मा है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर को स्कैन किया। पता चला इस यूजर को एक लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर में दिख रही युवती जॉनी लीवर की पत्नी नहीं है, बल्कि एक्ट्रेस इशिता शर्मा है। तस्वीर फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के प्रमोशन के दौरान की है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : तस्वीर में जॉनी लीवर के साथ उनकी पत्नी हैं।
- Claimed By : इंस्टाग्राम यूजर- anu_26_10
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|