schema:text
| - Fact Check: हिंदुओं को कश्मीर छोड़ कर जाने की धमकी के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो फिल्म का क्लिप है
2019 में कश्मीर पर बनी फिल्म 'Mudda 370 J&K' के विजुअल को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 1990 में कश्मीर घाटी में मस्जिदों से हिंदू विरोधी नारे और अपील की घटनाएं सामने आई थीं, जिसकी वजह से हिंदूओं का पलायन हुआ। हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप उस घटना की नहीं, बल्कि उस पर बनी फिल्म का विजुअल है।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Feb 13, 2025 at 04:21 PM
-
Updated: Feb 13, 2025 at 05:11 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो क्लिप को शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक मौलवी को हिंदुओं को कश्मीर छोड़कर जाने की चेतावनी देता हुआ सुना जा सकता है। वीडियो को जिस संदर्भ में शेयर किया जा रहा है, उससे इसके वास्तविक घटना से जुड़े होने का आभास होता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। बीबीसी समेत अन्य न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 1990 के दशक में मुस्लिम आतंकी समूहों ने अल्पसंख्यक हिदुओं को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की, घरों को आग लगाया और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए उन्हें घाटी छोड़कर जाने की चेतावनी दी थी।
हालांकि, वायरल हो रहा क्लिप इस घटना से संबंधित नहीं, बल्कि वह कश्मीर पर बनी फिल्म का विजुअल है।
क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर ‘proudbhartiya__’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, “कुछ सालों बाद भाईचारा निभाने वाले इलाकों में भी यही हाल होगा, देखते जाओ, फ्री आलू प्याज तेल बिजली के लिए रोते रहो…वो पूरा देश हड़पने के इरादे में हैं, नपुंसक हिंदुओं…मस्जिदों से हो रहा था ऐलान, काफिरों को मारो, महिलाओं से हो रहे थे रेप…अभी भी समय है हिंदुओं जाग जाओ….सेक्युलर कीड़े मत बनो…भाइचारे में पता नहीं कितने मर गए। “
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप में हितेन तेजवानी और मनोज जोशी जैसे अभिनेता नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल हो रहा क्लिप किसी फिल्म का है। इसी आधार पर सर्च करने पर हमें imdb.com पर वायरल वीडियो क्लिप का ऑरिजिनल सोर्स मिला, जो ‘मुद्दा 370 J&K’ फिल्म का ट्रेलर है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कश्मीर की असली कहानी पर आधारित फिल्म है, “1990 में लगभग 7 लाख हिंदू कश्मीरियों की अनुमानित आबादी को पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर कश्मीर के मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जबरन अपनी मातृभूमि से उखाड़ फेंका था।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप कश्मीर पर बनी फिल्म का विजुअल है। गौरतलब है कि 1990 के अंत तक लाउडस्पीकर से श्रीनगर की मस्जिदों से हिंदुओं को घाटी छोड़ देने की धमकी जा रही थी।
बीबीसी की छह अप्रैल 2016 की ‘Kashmiri Hindus: Driven out and insignificant’ रिपोर्ट के मुताबिक, “मुस्लिम आतंकी समूहों ने अल्पसंख्यक हिदुओं को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की, घरों को आग लगाया और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए उन्हें घाटी छोड़कर जाने की चेतावनी दी।”
कई अन्य रिपोर्ट्स और किताबों में इन घटनाओं का जिक्र है। स्नीडेन क्रिस्टोफर की पुस्तक ‘Independent Kashmir: An Incomplete Aspiration’ में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया गया है, “कुछ अन्य नारे स्पष्ट रूप से भारत समर्थक कश्मीरी पंडितों के खिलाफ थे। जनवरी 1990 के अंत तक, श्रीनगर की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर ‘काफिरों कश्मीर छोड़ दो’ जैसे नारे लगाए जाने लगे।”
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस से प्रकाशित चित्रलेखा जुत्शी की पुस्तक ‘Kashmir: History, Politics, Representation’ में भी इन घटनाओं का जिक्र है। किताब के मुताबिक, “कश्मीर किसके लिए? मुसलमान के लिए…जैसे हिंदू विरोधी नारे मस्जिदों से लगाए जा रहे थे और इस वजह से घाटी से हिंदुओं (पंडितों) का पलायन हुआ।”
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह कश्मीर पर बनी फिल्म ‘मुद्दा 370 J&K’ का विजुअल है।
वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: 2019 में कश्मीर पर बनी फिल्म ‘Mudda 370 J&K’ के विजुअल को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 1990 में कश्मीर घाटी में मस्जिदों से हिंदू विरोधी नारे और अपील की घटनाएं सामने आई थीं, जिसकी वजह से हिंदूओं का पलायन हुआ। हालांकि, वायरल वीडियो क्लिप उस घटना की नहीं, बल्कि उस पर बनी फिल्म का विजुअल है।
Claim Review : मस्जिद से हिंदुओं को कश्मीर छोड़ कर जाने की धमकी का ऐलान।
-
Claimed By : Insta User-proudbhartiya__
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|