schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राजसमंद में कन्हैयालाल के हत्यारों की गिरफ्तारी का विरोध करने वाली भीड़ ने तलवार से संदीप नाम के एक कांस्टेबल पर हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दावा यूपी बीजेपी के प्रवक्ता और वकील प्रशांत उमराव सहित कई लोगों की तरफ से किया गया है.
28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की बर्बर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गोस नाम के दो कट्टरपंथी हत्या की जिम्मेदारी ले रहे हैं. वीडियो में गुनहगार बता रहे हैं कि उन्होंने कन्हैयालाल को इसलिए मारा क्योंकि उसने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा का सर्मथन किया था. दोनों ने हत्या का वीडियो भी बनाया जो काफी विचलित कर देने वाला है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद बवाल शुरू हो गया. थोड़ी देर बाद खबर आई कि दोनों आरोपियों को उदयपुर से सटे राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी संदर्भ में ये दावा किया गया है कि राजसमंद में आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए मुस्लिमों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
कुछ कीवर्डस की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें कांस्टेबल संदीप पर हुए हमले को लेकर The Quint की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में राजसमंद के भीम टाउन में हिंदूवादी संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान विरोध हिंसक हो गया और पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई. झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस बीच किसी ने पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर तलवार से हमला कर दिया और वो बुरी तरह से घायल हो गए.
इस मामले में Amar Ujala और India Today ने भी खबरें छापी हैं. इन दोनों खबरों में भी यही बताया गया है कि कांस्टेबल संदीप पर हमला कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुआ था. News18 की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि राजसमंद में प्रदर्शनकारी, विशेष समुदाय के इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया गया. इसी हमले में कांस्टेबल संदीप तलवार से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने राजसमंद के एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा से संपर्क किया. शिवलाल ने हमें बताया, “ये दावा गलत है कि कांस्टेबल संदीप पर हमला उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों ने किया है. संदीप, कन्हैयालाल की हत्या का विरोध कर रही उग्र भीड़ से हुई झड़प में घायल हुए हैं. मामले में हम 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं. जांच में सामने आया है कि संदीप पर तलवार से हमला बलवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने किया था. बलवीर सिंह अभी फरार है. संदीप की हालत अभी ठीक है.“
राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस दावे का खंडन किया है. राजस्थान पुलिस के अपने स्पष्टीकरण में लिखा है कि पुलिस कांस्टेबल संदीप पर हमला करने वाला आरोपी उसी के समुदाय से संबंधित है.
यह भी पढ़ें…हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जिंदा हैं, जानें कैसे फैली उनके निधन की अफवाह
इस तरह हमारी पड़ताल में ये साबित हो जाता है कि राजसमंद में कांस्टेबल संदीप पर तलवार से हमला, उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुआ था. ये कहना गलत है कि संदीप पर हमला हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों ने किया था.
Our Sources
Report of The Quint, published on June 29, 2022
Report of India Today, Amar Ujala and News 18, published on June 29, 2022
Quote of Rajsamand Additional SP Shivlal Bairwa On Jun 30, 2022
Tweet of Rajasthan Police, posted on June 29, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 7, 2025
Runjay Kumar
October 21, 2024
Komal Singh
September 4, 2024
|