schema:text
| - Fact Check: चिकन खाने से ओमिक्रोन फैलने का दावा गलत, एडिटेड स्क्रीनशॉट फर्जी दावे के साथ हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट को कम्प्यूटर के जरिए एडिट कर बनाया गया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन फैल रहा है ऐसी पुष्टि करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है। तेलंगाना सरकार ने ओमिक्रोन और पोल्ट्री फॉर्म को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन होने का दावा झूठा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 25, 2022 at 02:30 PM
- Updated: Feb 18, 2022 at 11:37 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कोरोना का केस एक बार फिर से 3 लाख को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोविड-19 के 2,55,874 नए केस मिले हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा हो गई है। ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट बीए.2 ने भारत में दस्तक दे दी है। भारत में अभी तक ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट के 530 सैंपल्स मिल चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ओमिक्रोन को लेकर एनडीटीवी की खबर का एक स्क्रीनशॉट तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि फार्म चिकन खाने से ओमिक्रोन फैल रहा है और तेलंगाना सरकार ने पोल्ट्री फॉर्म्स को संक्रमित एरिया घोषित कर दिया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट को कम्प्यूटर के जरिए एडिट कर बनाया गया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन फैल रहा है ऐसी पुष्टि करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है। तेलंगाना सरकार ने ओमिक्रोन और पोल्ट्री फॉर्म को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन होने का दावा झूठा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Hyderabadi Miya Bhai ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में अंग्रेजी में लिखा है कि तेलंगाना सरकार ने पोल्ट्री फॉर्म को संक्रमित एरिया घोषित कर दिया है। ओमिक्रोन चिकन खाने की वजह से फैल रहा है। साथ ही यह अपील की गई है कि अगर सुरक्षित रहना है तो कुछ दिनों तक फार्म चिकन न खाएं।
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें एनडीटीवी की असली रिपोर्ट 8 मई 2021 को वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। असली रिपोर्ट में पंजाब के लुधियाना के एक पोल्ट्री फार्म को संक्रमित क्षेत्र घोषित करने का जिक्र किया गया है। हालांकि, इसके पीछे का कारण ओमिक्रोन नहीं, बल्कि बर्ड फ्लू है। रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के एक पोल्ट्री फार्म के सैंपल बर्ड फ्लू के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद इसे संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया। लुधियाना की इसी खबर के स्क्रीनशॉट को मॉर्फ़्ड कर ब्लैक फंगस से जोड़ वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यह जानना चाहा कि क्या तेलंगाना सरकार ने ओमिक्रोन और फार्म चिकन को लेकर कोई आदेश जारी किया है या नहीं। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो। फरवरी 2020 में जब फार्म चिकन से फैले कोरोनावायरस के बारे में इसी तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि भारत में किसी भी पक्षी के कोरोना वायरस के संक्रमित होने का एक भी मामला नहीं पाया गया।
हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर जाकर भी इस बारे में सर्च किया। यहां पर भी हमें ओमिक्रोन को लेकर ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि मांस उत्पादों को अगर अच्छी तरह से पकाया जाए तो उनका सुरक्षित रूप से सेवन किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। चिकन खाने से ओमिक्रोन या फिर कोरोना का कोई दूसरा वेरिएंट नहीं होता है। अभी तक ऐसी पुष्टि करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है। हम लोगों को हमेशा ये बोलते हैं कि खाने को अच्छे से पका कर खाना चाहिए, क्योंकि अच्छे से पके हुए खाने से कोई वायरस नहीं फैलता है। इस तरह के दावे पूरी तरह से गलत है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक Hyderabadi Miya Bhai की प्रोफाइल को स्कैन किया। स्कैनिंग से पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 7 हजार 6 सौ से ज्यादा फॉलोओर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट को कम्प्यूटर के जरिए एडिट कर बनाया गया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन फैल रहा है ऐसी पुष्टि करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है। तेलंगाना सरकार ने ओमिक्रोन और पोल्ट्री फॉर्म को लेकर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। चिकन खाने से ओमिक्रोन होने का दावा झूठा है।
- Claim Review : तेलंगाना सरकार ने पोल्ट्री फॉर्म को संक्रमित एरिया घोषित कर दिया है। ओमिक्रोन चिकन खाने की वजह से फैल रहा है।
- Claimed By : Hyderabadi Miya Bhai
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|