schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
हिंदी
Claim:
अयोध्या फैसला आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने CJI रंजन गोगोई को लिखा पत्र।
Verification:
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया था। राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग फेक न्यूज़ शेयर हो रही है। Whatsapp पर हमको एक तस्वीर मिली जिसमें दावा किया जा रहा है कि अयोध्या फैसला आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रंजन गोगोई को धन्यवाद करते हुए एक पत्र लिखा है। वायरल पत्र 11 नवंबर को लिखा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रधानमंत्री के पत्र में लिखा गया है कि,
“Dear Chief Justice Ranjan Gogoi, Let me begin by congratulating you and your bench Justice S.A. Bobde, Justice D.Y. Chandrachud, Justice Ashok Bhushan & Justice S. Abdul Nazeer for your stupendous contribution to Hindu Rashtra. Hindus will always be grateful to you and your team for your compendable and memorable decision, which will make a new history for Hindu Rashtra. I wish you and your family the very best for your future endeavours and once again congratulations you for this remarkable decision. Thank you for the wonderful support at this crucial time”.
ट्विटर पर भी यह पत्र तेजी से शेयर किया जा रहा है।
PM India Narendra Modi writes a congratulatory letter to the Chief Justice & his bench for upholding & contributing the Hindu Rashtra.
One of its kind !! pic.twitter.com/2eYNIXofYk
— Teymur Syed (@TeymurSyed) November 12, 2019
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स और टूल्स की मदद से हमने वायरल पत्र को खंगाला। पड़ताल के दौरान इससे संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अधिक जानकारी के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को खंगाला जहां उनके द्वारा इस तरह का कोई भी पत्र या जानकारी दी हुई नज़र नहीं आई।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या फैसले से पहले 9 नवंबर को एक ट्वीट किया गया था।
The Honourable Supreme Court has given its verdict on the Ayodhya issue. This verdict shouldn’t be seen as a win or loss for anybody.
Be it Ram Bhakti or Rahim Bhakti, it is imperative that we strengthen the spirit of Rashtra Bhakti.
May peace and harmony prevail!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
ट्विटर पर हमें गौतम गंभीर का ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने पीएम मोदी द्वारा लिखा गया पत्र शेयर किया था। पीएम ने पत्र में गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए क्रिकेट में योगदान की तारीफ की है।
Thanks @narendramodi @PMOIndia for the kind words. Nothing of this would have been possible without love and support of our fellow countrymen. All these deeds are dedicated to our country. pic.twitter.com/3P3HcViIJ5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 16, 2018
दोनों तस्वीरों में फर्क आप देख सकते हैं। दोनों तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर बहुत अलग हैं।
दोनों पत्रों में अंतर साफ देखा जा सकता है। पत्र में नीचे संतरी और भूरे रंग का बॉर्डर है। लेकिन वायरल पत्र में इस तरह का कोई भी बॉर्डर या रंग नहीं देखा जा सकता है।
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र को गलत पाया है। अयोध्या फैसला आने के बाद कई भ्रामक दावे शेयर किए जा रहे हैं। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि पीएम मोदी द्वारा रंजन गोगोई को किसी भी प्रकार का कोई भी पत्र नहीं लिखा गया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए इस तरह के दावे किए जा रहे हैं।
Tools Used:
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022
|