About: http://data.cimple.eu/claim-review/834f8a43b8859690c18b7ca8295616e9a3e7de20c0db6076e80a08c2     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • पिछले कुछ महीनों से देशभर में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ राज्यों में बाढ़ की समस्या भी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति जेसीबी की मदद से पानी के बहाव में फंसे कुछ लोगों को बचा रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सुभान खान नामक एक जेसीबी चालक ने मुनेरू बाढ़ में घंटों से फंसे 9 लोगों को बचाया लेकिन पानी का ज़्यादा बहाव होने के कारण उसकी जेसीबी डूब गई. ध्यान दें कि ये वीडियो तेलंगाना के खम्मम में मानेर नदी में आयी बाढ़ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वेरिफ़ाइड X यूज़र् ‘वाजिद खान’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया.(आर्काइव लिंक) सुबहान खान फ़रिश्ता बनके आये . 9 लोग मुनेरू बाढ़ (खम्मम बाढ़) में घंटों फंसे रहे तो सुबहान खान ने उन्हें बचाने का फैसला किया। पानी का स्तर इतना अधिक था कि पूरी जेसीबी डूब गई, यहाँ तक कि उसका इंजन भी डूब गया। सभी सलाहों को नज़रअंदाज़ करते हुए सुबहान ख़ान ने फ़रिश्ता बनके 9… pic.twitter.com/mFIfdSAEXd — Wajidkhan (@realwajidkhan) September 7, 2024 X यूज़र् ‘साबिर इंकलाबी’ ने भी ऐसे ही दावें के साथ ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक) मिलिए सुभान खान से… सुभान खान एक जेसीबी चालक है। जब हमारे 9 लोग मुनेरू बाढ़ (खम्मम बाढ़) में घंटों फंसे रहे तो सुभान खान ने उन्हें बचाने का फैसला किया। पानी का स्तर इतना अधिक था कि पूरी जेसीबी डूब गई, यहाँ तक कि उसका इंजन भी डूब गया। सभी सलाहों को नज़रअंदाज़ करते हुए pic.twitter.com/iPxvwmXGiw — Sabir Inqalabi (@ShabirK27683991) September 7, 2024 यूट्यूब चैनल ‘मिल्लत टाइम्स’ ने भी ऐसे ही क्लैम के साथ ये वीडियो अपलोड किया. (आर्काइव लिंक) फेसबुक यूज़र ‘अनीता शिराज उस्मानी’ ने भी इसी दावें के साथ ये वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक) फैक्ट-चेक वायरल वीडियो ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के एक फ़्रेम को सर्च किया. हमें 27 अप्रैल 2024 का X-हैंडल ‘अब्दुल हादी बिन ग़सेब’ का एक ट्वीट मिला. आगे, हमें 28 अप्रेल का GULF NEWS का एक आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट में बताया गया है, “सऊदी अरब के बिशा प्रांत में बाढ़ के बीच फंसे 4 लोगों को अयेद बिन दघाश अल अकलाबी ने अपने बुलडोज़र की मदद से बचाया था. इस दौरान 2 नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने भी उसकी मदद की थी.” यहां, ये बात तो साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो सऊदी अरब में अप्रैल 2024 में आयी बाढ़ से जुड़ा है न कि सितंबर 2024 में भारत के तेलंगाना में आयी बाढ़ से जुड़ा. दावे का सच ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के साथ शेयर किये जा रहे दावे कि “तेलंगाना के खम्मम ज़िले में मानेर नदी में आयी बाढ़ में फंसे 9 लोगों को सुभान खाननामक व्यक्ति ने बचाया”, के बारे में सर्च किया. हमें 2 सितंबर 2024 का आज तक का आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी के भारी बहाव के कारण 9 लोग इसमें फंस गए थे जिन्हें बाद में बचाया गया. 3 सितंबर 2024 को NDTV इंडिया ने इस घटना के बारे में रिपोर्ट पब्लिश कर बताया कि बाढ़ नें फंसे 9 लोगों को सुभान खान ने अपने बुलडोज़र की मदद से बचाया है. इस रिपोर्ट में घटना की तस्वीरें भी शामिल हैं जो कि वायरल वीडियो से अलग है. वहीं NDTV से जुड़ी पत्रकार उमा सुधीर ने घटना के कुछ वीडियोज़ भी ट्वीट किये हैं. If I go, it is one life, if I return, I will save nine lives: this was the courage shown by #Subhankhan who took a JCB to bring back 9 people marooned on Prakash Nagar Bridge #Khammam from early hrs on Sept1; You can hear daughter brimming with pride #MyDaddyBravest #RealLifeHero pic.twitter.com/tbthGfUhRB — Uma Sudhir (@umasudhir) September 3, 2024 कुल मिलाकर, अप्रैल 2024 में सऊदी अरब में बाढ़ में फंसे 4 लोगों को बुलडोज़र की मदद से बचाने का वीडियो हाल में भारत के तेलंगाना में सुभाष खान द्वारा बाढ़ में फंसे 9 लोगों को बचाने की घटना से जोड़कर शेयर किया गया. सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 3 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software