About: http://data.cimple.eu/claim-review/84d074d60eceec25ca583e7149922a282924b473690148bd0a1ba00c     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • वैक्सीन घोटाले से जोड़कर वायरल चार में से तीन वीडियो भारत के नहीं हैं सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं जिनमें दावा है कि लोगों को वैक्सीन के नाम पर खाली सिरिंज लगाई जा रही है. कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई को मज़बूत करने के लिये पूरी दुनिया भर में कोरोना की अलग अलग वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं. भारत में भी तेज़ी से हर राज्य में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक़ भारत में पिछले एक हफ़्ते में 3 करोड़ 91 लाख के लगभग टीके लग चुके हैं. इसी खबर में ये भी बताया गया है कि भारत में कोरोना टीके लगाने के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हैं जिनमें वैक्सीनेशन से जुड़े कुछ दावे किये जा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि लोगों को टीके लगाये ही नहीं जा रहे बल्कि ख़ाली इंजेक्शन चुभाया जा रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तस्वीर के साथ भ्रामक दावा वायरल इस तरह के दावों के साथ लगभग चार वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय ख़ूब वायरल हैं जिसकी हमने पड़ताल की है. फ़ेसबुक पर इरफ़ान अहमद नाम के एक यूज़र ने इन चारों वीडियो को एक साथ शेयर किया और कैप्शन दिया' टिका लगाते समय मुँह ना घुमायें,यह देख ले कि दवाई अंदर गयी है या नहीं. नर्सिंग स्टाफ केवल सूई चुभा कर निकाल लेते है इस कठिन समय में भ्रष्टाचार की हद हो गयी ...' इसी तरह ये सारे वीडियो कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किये गये. बांग्लादेश का तीन साल पुराना वीडियो कोलकाता से जोड़कर वायरल फ़ैक्ट चेक सबसे पहले हमने इन सभी वीडियो को अलग अलग रिवर्स इमेज सर्च किया. पहला वीडियो इस वीडियो को जब हमने Yandex सर्च इंजन की मदद से खोजा तो हमें 26 अप्रैल 2021 की CNN Espanol की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो का प्रयोग किया गया था. उस रिपोर्ट में कहा गया कि ये वीडियो इक्वाडोर का है और वो नर्स जो वैक्सीन लगा रही थी उसे सस्पेंड कर दिया गया था. ये वीडियो पहले भी अलग अलग दावों के साथ भारत में वायरल हो चुका है. बूम ने इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक पहले भी किया है. इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्री Camilo Salinas ने भी इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि नर्स की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जायेगी. जुलाई से शुरू होगा केन्द्रीय कर्मचारियों का महँगाई भत्ता? फ़ैक्ट चेक दूसरा वीडियो दूसरे वीडियो की भी जब हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजबीन की तो हमें कोलंबिया स्थित एक स्पैनिश आउटलेट El Tiempo की 4 अप्रैल 2021 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट से पता चला कि ये वीडियो मैक्सिको का है. इस रिपोर्ट में लिखा था कि मैक्सिको स्थित National School of Biological Sciences के एक वैक्सीनेशन सेंटर में टीके लगाने में लापरवाही की गई है. जिसे संस्थान ने स्वीकार किया है और इसके लिये माफ़ी भी माँगी है. El Universal नाम के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट 4 अप्रैल 2022 को अपलोड हुई है. तीसरा वीडियो एक तीसरा वीडियो भी है जिसमें एक बूढ़ी औरत को टीका लगाया जा रहा है. इसे भी इसी तर्ज़ पर हमने Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये दरअसल ब्राज़ील का है. emtempo नाम की एक वेबसाइट में 4 फ़रवरी 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्राज़ील के Manaus शहर में ये घटना हुई थी. Walk in वैक्सीनेशन का ये वीडियो वहाँ भी ख़ूब वायरल हुआ था और इसकी जाँच के भी आदेश दिये गये थे. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की यह तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल है चौथा वीडियो सबसे आख़िरी वीडियो में एक शख़्स खुद वीडियो बनाते हुए वहाँ मौजूद वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रहा है. वीडियो में ही साफ़ ज़ाहिर है कि वो Ranka Hospital Pune का है. हमें इस हॉस्पिटल के फ़ेसबुक पेज पर इससे जुड़ा एक और वीडियो मिला जिसमें हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर Ramesh Ranka उस शख़्स Sahil shah के साथ बैठे हैं जिसने ये वीडियो बनाया था. वीडियो में साहिल कह रहे हैं उन्हें कुछ ग़लतफ़हमी हो गई थी इसलिये वो वीडियो बनाने लगे. बाद में जब ज़िम्मेदार लोगों ने उन्हें पूरी बात बताई तब वह संतुष्ट हुए. ये चारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं इनकी हक़ीक़त ये है कि इनमें से तीन तो भारत के हैं ही नहीं फिर भी इन्हें अलग अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 5 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software