About: http://data.cimple.eu/claim-review/86a0eca1b0c4db579e1d82609a8f2a48f31aa23301339fcff29f2944     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • जैसे ही ये ख़बर आई है कि पाकिस्तान को भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन मुहैया करायी जा रही है, सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई दावे किये गए. भाजपा सदस्य सुरेन्द्र पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ग्लोबल अलायन्स फ़ॉर वैक्सीन ऐंड इम्यूनाइज़ेशन (GAVI) के तहत भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन मुहैया करवाने का ‘अनुरोध’ किया है. Finally Pakistan requests for made in India Covid Vaccine under Global Alliance for Vaccines and Immunisation program.@fawadchaudhry लगवा लेना अब 😊 — Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 6, 2021 टाइम्स नाउ ने अपना ट्वीट हटा लिया जिसमें कहा गया था कि भारत पाकिस्तान को वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज़ सप्लाई करने जा रहा है. इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आउटलेट ने गावी (GAVI) के बारे में बताते हुए अन्य जानकारी दी. This slideshow requires JavaScript. पंजाब केसरी ने दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन दी, भारत सरकार की सराहनीय पहल’. इस ट्वीट के साथ दिया गया आर्टिकल अब हटा लिया गया है. पाकिस्तान को ‘मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी’‘भारत सरकार की सराहनीय पहल’https://t.co/Gr5tNMteN1#Pakistan #freecoronavaccine #GovernmentofIndia #commendableinitiative pic.twitter.com/cmqdPgGB37 — Punjab Kesari (@punjabkesari) March 12, 2021 नवभारत टाइम्स ने भी ऐसा ही दावा करते हुए लिखा, “मेड इन इंडिया’ वैक्सीन के सहारे कोरोना को हराएगा पाकिस्तान, मुफ्त में मिलेंगे 1.6 करोड़ डोज.” दैनिक भास्कर और वन इंडिया ने भी इससे मिलते जुलते दावे किए. 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन के सहारे कोरोना को हराएगा पाकिस्तान, मुफ्त में मिलेंगे 1.6 करोड़ डोज ऐप में डाउनलोड और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : https://t.co/tVXaloLrQD via @NavbharatTimes — NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 10, 2021 फ़ैक्ट-चेक भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादन का महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है और ये खुद के इस्तेमाल के साथ-साथ विश्व के अन्य विकासशील देशों में भी वैक्सीन मुहैया करवा रहा है. CNBC के मुताबिक डेटा का विश्लेषण करने वाली कंपनी JPMorgan के विश्लेषकों ने जनवरी 2021 की एक रिपोर्ट में लिखा था, “भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने का केंद्र बना हुआ है… वो भी महामारी के पहले से ही. और इसलिए उसे कोविड-19 के वैश्विक टीकाकरण प्रोग्राम में रणनीतिक पार्टनर होना चाहिए.” पाकिस्तानी आउटलेट द नेशन के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन, कोवैक्स (COVAX) पाकिस्तान को भारत निर्मित ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज़ मुहैया कराएगा. न ही भारत प्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को वैक्सीन दे रहा है और न ही पाकिस्तान ने कोविशील्ड के लिए ऐसा कोई अनुरोध किया था. ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका को ही भारत में कोविशील्ड कहा जाता है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) से इसे लाइसेंस मिला हुआ है और SII ही इसका उत्पादन भी कर रहा है. वैक्सीन की उपलब्धता और उसका खर्च कोवैक्स देख रहा है जिसका नेतृत्व कोलिशन फ़ॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशंस (CEPI), गावी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ़ मिलकर कर रहे हैं. कोवैक्स के तहत 190 देशों को वैक्सीन मुहैया कराने का लक्ष्य है. इसमें कई देश ऐसे हैं जो वैक्सीन का खर्च उठा रहे हैं, बाकियों को प्रोग्राम के तहत फ़ंड किया जा रहा है. इस वैक्सीन प्रोग्राम में भाग ले रहे देशों को कोविड-19 वैक्सीन की 2 अरब डोज़ मुहैया करवाने का इंतज़ाम किया गया है. इसके तहत कोवैक्स ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के साथ 20 करोड़ वैक्सीन की डोज़ का समझौता किया है (जिसमें आगे 90 करोड़ और उपलब्ध करवाने का भी विकल्प है). इस अभियान के तहत 92 देशों की पहचान मध्यम आय और निम्न आय वाले देशों के तौर पर की गयी है जो कोविड-19 का पूरा खर्च नहीं उठा सकते. भारत और पाकिस्तान दोनों देश फ़ंड मिलने वाले देश में शामिल हैं. जैसे ही वैक्सीन को लाइसेंस मिलता है और WHO उसे योग्य घोषित करता है, कोवैक्स AMC (ऐडवांस मार्केट कमिटमेंट) सभी 92 ODA योग्य देशों (ऑफ़िशियल डेवलपमेंट असिस्टेंस) के लिए फ़ंड जारी करेगा. इस प्रोग्राम के तहत भाग ले रहे 190 देशों की 20% आबादी को टीका लगवाने का लक्ष्य है. अभी तक कोवैक्स ने वैक्सीनेशन की सिर्फ़ पहली खेप जारी किये जाने के बारे में जानकारी दी है. वेबसाइट पर बताया गया है, “वैक्सीन मुहैया करवाने के पहले राउंड में 142 प्रतिभागियों को ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका और कोविशील्ड द्वारा निर्मित AZ/ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन डिलीवर की जा रही है जिसे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII/AZ) ने बनाया है.” पाकिस्तान को मई 2021 तक SII/AZ वैक्सीन की 1 करोड़ 46 लाख 40 हज़ार डोज़ पहुंचाए जायेंगे. कोवैक्स प्रतिभागी देशों को कुछ पैमानों के मद्देनज़र वैक्सीन मुहैया करवा रहा है. जैसे- खतरे का स्तर, मृत्यु दर, बीमार स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या, ट्रांसपोर्ट की सुविधा वगैरह. इसके बारे में आप यहां विस्तार से पढ़ सकते हैं. भारत वैक्सीन किस तरह सप्लाई कर रहा है? भारत सरकार अन्य देशों को जाने वाली वैक्सीन्स का रिकॉर्ड रख रही है और इसे वैक्सीन मैत्री नाम दिया है. इसके बारे में पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय विभाग की वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है. पाकिस्तान को अभी डिलीवरी नहीं पहुंची है इसलिए फ़िलहाल वो मंत्रालय की वेबसाइट पर सूचित नहीं है. भारत ने 20 जनवरी, 2021 को देश में बनी वैक्सीन अन्य देशों में भेजनी शुरू की थी. ये सप्लाई तीन तरह से की जा रही है: 1. अनुदान (Grant) 2. कमर्शियल बिक्री 3. कोवैक्स पहल ग्रांट्स के तहत भेजी जा रही वैक्सीन मुफ़्त में मुहैया करवाई जा रही हैं. उदहारण के लिए, म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका उन देशों में शामिल हैं जिन्हें भारत ने मुफ़्त में वैक्सीन भेजी है. विदेश मंत्रालय द्वारा दी गयी अभी तक की जानकारी के मुताबिक 71 देशों को वैक्सीन भेजी जा चुकी है. इनमें से 26 देश वैक्सीन उत्पादकों और कोवैक्स के साथ औद्योगिक समझौते के तहत वैक्सीन खरीदेंगे. बाकी 55 देशों को भारत ने मुफ़्त में वैक्सीन मुहैया करवायी है. इनमें से कई देशों ने कमर्शियल सेल्स के तहत भी वैक्सीन प्राप्त की है और कोवैक्स के तहत भी. भारत में बनी वैक्सीन का बड़ा हिस्सा कमर्शियल सेल्स के तहत मुहैया कराया गया है. कुल 5 करोड़ 84 लाख 60 हज़ार डोज़ में, 57.92% कमर्शियल सेल्स के तहत, 28.21% कोवैक्स और 13.85% डोज़ ग्रांट्स के तहत भेजी गयी हैं. मीडिया ने वैक्सीन की डिलीवरी पर रिपोर्ट करते हुए सप्लाई के तरीके और गावी की भागीदारी पर विस्तार से नहीं बताया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय वैक्सीन की मांग की है. ये दावा भी ग़लत है क्योंकि पाकिस्तान कोवैक्स पहल के ज़रिये वैक्सीन प्राप्त कर रहा है. पाकिस्तान में शख्स ने अपने परिवार का क़त्ल कर की ख़ुदकुशी, भारतीय मीडिया ने बताया हिन्दू परिवार पर हमला सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें. बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software