बांग्लादेश की सड़कों पर उतरा 'भगवा सैलाब' हिंदुओं का नहीं तो किसका?
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मची उथल-पुथल के बीच वहां से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा जा रहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मची उथल-पुथल के बीच लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले हो रहे हैं. इसके विरोध में भारत समेत दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन भी हुए. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा जा रहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में इस अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वीडियो में भगवा रंग का कपड़ा पहने और टोपी लगाए लोगों का एक हुजूम सड़कों पर नज़र आ रहा है.
अजय चौहान नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ढाका की सड़कों पर भगवा सैलाब. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं.”
इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल
क्या वायरल वीडियो बांग्लादेश में हालिया हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान का है? वीडियो के वायरल होते ही कुछ सजग यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बताया कि विरोध प्रदर्शन का वीडियो अभी का नहीं है. Harun Khan नाम के एक यूजर ने लिखा कि वीडियो सितंबर 2023 का है. यानी लगभग एक साल से अधिक पुराना है. साथ में जानकारी दी कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश छात्र लीग के सोहरावर्दी पार्क में आयोजित की गई ऐतिहासिक रैली का है.
वायरल वीडियो के एक हिस्से पर ‘Anarul Islam’ लिखा नज़र आया. इसे सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर इसी नाम के एक चैनल से सिंतबर, 2023 में अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल फुटेज मौजूद है. वीडियो का डिस्क्रिप्शन बांग्ला में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है, “सुहरावर्दी पार्क में गफरगांव से रैली निकाली गई थी. इस रैली का नेतृत्व गफरगांव के तत्कालीन सांसद फहमी गुलन्दाज बाबेल ने किया था.”
हमें फहमी बाबेल के फेसबुक पेज पर भी एक सितंबर, 2023 को किया गया एक पोस्ट मिला. इसमें कई तस्वीरें मौजूद हैं. इन तस्वीरों में रैली के दृश्य देखे जा सकते हैं. पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, यह रैली बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी बेगम शेख की याद में निकाली गई थी. इस रैली को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी संबोधित किया था.नतीजा
कुल मिलाकर, बांग्लादेश में छात्र लीग की रैली का लगभग एक साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति तोड़ी गई! दावे के फैक्ट करने पर क्या पता चला?