Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
लव जिहाद के नाम पर एक वीडियो वायरल है। दावा किया गया है कि प्रेम जाल में फंसाकर हिन्दू युवती का गला काट रहा था लव जिहादी। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन लव जिहाद के नाम पर कई कंटेंट शेयर किए जाते हैं। कमोवेश शेयर किए गए दावे धार्मिक होते हैं जिससे इनके वायरल होने में समय नहीं लगता। ऐसे दावे साम्प्रदायिक दंगे भी करवाते हैं तो कई बार मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का कारण भी बनते हैं। लव जिहाद के नाम पर एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि एक युवती का गला काटने की कोशिश की गई है। युवती के चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं। इससे पता चलता है कि उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है।
वीडियो में कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं जो हमलावर युवक को पीट रहे हैं। लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “भइया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मत डालना।” वीडियो में टेक्स्ट के माध्यम से लव जिहाद की बात कही गई है। वीडियो में बात करते लोगों की भाषा से समझा जा सकता है कि यह घटना पूर्वी उत्तर प्रदेश या फिर बिहार के किसी इलाके की हो सकती है। ट्विटर पर शेयर किए गए दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर लव जिहाद के नाम से शेयर की गई वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले invid टूल की मदद से क्लिप को कुछ कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर कुछ ऐसा परिणाम सामने नहीं आया जिससे वीडियो के बारे में सटीक जानकारी मिल पाती।
एक अन्य कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड की मदद से रिवर्स करने पर News 18 की एक खबर मिली जिसे सितम्बर साल 2019 में प्रकाशित किया गया था। इस लेख में उस युवक की तस्वीर प्रकाशित है जिसके ऊपर युवती पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ यह घटना रांची के पिठोरिया इलाके की थी जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को डेट पर ले जाकर हमला कर दिया था। रिपोर्ट में हमलावर युवक का नाम अरविन्द बताया गया है। इस बात से यह तो साफ़ हो गया कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है क्योंकि आरोपी युवक हिन्दू है। रिपोर्ट के मुताबिक़ युवती शादी से मना कर रही थी इससे प्रेमी युवक अरविन्द को उसके ऊपर शक हुआ। इसी वजह से उसने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि पीड़ित युवती ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज़ कराया था।
रांची से सम्बंधित कई अन्य दावों का फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से की गई पड़ताल के दौरान हमें प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में भी News 18 की रिपोर्ट वाली घटना का जिक्र किया गया है। प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित लेख में युवक और युवती को देखा जा सकता है। ये वही तस्वीर है जिसके बारे में लव जिहाद का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी ने शक में आकर युवती पर हमला कर दिया था जिसके बाद वहां पहुंची भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी।
वायरल हो रही वीडियो क्लिप में लव जिहाद जैसा कोई एंगल नहीं है। वीडियो में जिस युवक को लव जिहाद के लिए जिम्मेदार बताया गया है असल में उसका नाम अरविन्द है जो एक हिन्दू है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
Result- Misleading
Sources
Prabhat Khabar-https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/ranchi/1329550
News 18-https://hindi.news18.com/news/jharkhand/ranchi-boyfriend-attacked-girlfriend-on-date-after-rising-dispute-in-ranchi-jhnj-2425495.html
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Runjay Kumar
April 19, 2024
Shubham Singh
April 11, 2022
Shubham Singh
May 11, 2022