schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लड़के हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेक रहे हैं और लड़कियां पानी से बचने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो हिजाब वाली लड़कियों के साथ कितनी ज्यादा बक्तमीजी कर रहे हैं …!”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो हिजाब वाली लड़कियों के साथ कितनी ज्यादा बक्तमीजी कर रहे हैं …! Inka jurm muslim”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
बीते दिनों कर्नाटक में ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के कारण हिजाब पहनने वाली कुछ छात्राओं को एक विद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया गया, जिसके बाद राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इनमें से कुछ विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने 9, 10 और 11 फरवरी को सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर हिजाब विवाद से संबंधित कई फेक दावे शेयर किए गए। Newschecker ने इन दावों की पड़ताल की है, जिसे आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।
‘हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है,’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Mohamed Sarjoon नामक यूजर द्वारा 23 फरवरी 2019 को फेसबुक पर अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है, जहां कुछ सीनियर अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग ले रहे हैं। फेसबुक पर प्राप्त हुआ यह वीडियो, वायरल वीडियो से काफी मिलता-जुलता है।
पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Lanka Sun News द्वारा 24 नवंबर 2019 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक जैसा है।
पड़ताल के दौरान श्रीलंका की एक वेबसाइट Puthithu पर 24 नवंबर 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में इस्टर्न विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों के साथ की गई रैगिंग की घटना को दिखाया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंके जाने का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि श्रीलंका के इस्टर्न यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों द्वारा हिजाब पहनी महिलाओं सहित जूनियर्स की रैगिंग करने का वीडियो है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 10, 2024
Komal Singh
October 3, 2024
Komal Singh
September 17, 2024
|