Fact Check
क्या फिल्म ‘पठान’ के फ्लॉप होने पर अपना घर बेच देंगे अभिनेता शाहरुख खान? फर्जी दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि अगर उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई सफल फिल्में दे चुके शाहरुख खान अपने लीक से हटकर बोलने की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 1988 में फौजी नामक एक टेलीविज़न सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में असफल रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान को अपनी अगली फिल्म पठान से काफी उम्मीदें हैं.
निर्देशक और लेखक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है. शाहरुख खान के समर्थकों ने फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई सोशल मीडिया पोस्ट्स शेयर किये हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि अगर उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा.
Fact Check/Verification
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप होने पर अपना घर बेचने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘शाहरुख खान ने कहा पठान फ्लॉप हुई तो मुझे अपना घर बेचना पड़ेगा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
वायरल दावे को लेकर अंग्रेजी मीडिया द्वारा प्रकाशित किसी लेख की तलाश में हमने ‘Shah Rukh Khan says he will have to sell Mannat if Pathan does not perform well’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें शाहरुख खान के घर यानि मन्नत की कीमत से लेकर अन्य कई विषयों पर प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. हालांकि, हमें वायरल दावे से संबंधित कोई भी लेख प्राप्त नहीं हुआ.
शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता द्वारा इतना सनसनीखेज बयान देने के बाद भी किसी मीडिया संस्थान द्वारा इस विषय पर कोई रिपोर्ट प्रकाशित ना करने की वजह से हमें वायरल दावा फर्जी प्रतीत हुआ.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें अभिनेता शाहरुख खान द्वारा 20 अक्टूबर, 2020 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. इस ट्वीट में शाहरुख ने एक सोशल मीडिया यूजर के मजाकिया अंदाज में मन्नत (शाहरुख खान का घर) बेचे जाने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए अपने घर को बेचने की बात को खारिज कर दिया था.
वायरल दावे को लेकर शाहरुख खान का पक्ष जानने के लिए हमने उनकी टीम से संपर्क साधने का प्रयास किया है. यह लेख लिखे जाने तक उनकी टीम की तरफ से हमें कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में कोई भी नई जानकारी प्रकाश में आने पर हम अपने लेख को अपडेट कर वह जानकारी शामिल करेंगे.
फैक्ट-चेकिंग संस्था विश्वास न्यूज़ ने Red Chillies Entertainment के एक प्रवक्ता से बात की, जहां उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि शाहरुख खान द्वारा उनकी आगामी फिल्म पठान के फ्लॉप होने पर अपना घर बेच देने की बात कहने का दावा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स गलत हैं. असल में शाहरुख खान ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.
Result: Fabricated News/False Content
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in